नई दिल्ली: फिल्म 'जग्गा जासूस' की असफलता पर इसके निर्देशक अनुराग बसु का कहना है कि उनके लिए इस अस्वीकृति का मतलब हताशा नहीं है. अनुराग बसु की यह फिल्म दर्शकों की उम्मीदों पर उस तरह खरी नहीं उतरी है जिस तरह की आशा इससे की गई थी.



COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

बासु ने बुधवार शाम ट्विटर पर कहा, "जग्गा जासूस की प्रशंसा और इससे प्यार करने के लिए धन्यवाद. यह मेरे लिए ऑक्सीजन की तरह है, सभी को प्यार. जिन्हें फिल्म पसंद नहीं आई उन्हें भी प्यार क्योंकि आपकी अस्वीकृति ने मेरे आगे का मार्ग खोला है और मैं वादा करता हूं कि मैं आपको निराश नहीं करूंगा."



संगीत प्रारूप में प्रस्तुत 'जग्गा जासूस' जग्गा और श्रुति नाम के किरदारों के जीवन के उतार-चढ़ाव की कहानी है जिसमें दोनों जग्गा के पिता की तलाश के मिशन पर होते हैं. फिल्म में केंद्रीय भूमिका रणवीर कपूर और कैटरीना कैफ ने निभाई है.


ऋषि कपूर ने बसु को 'गैरजिम्मेदार' करार दिया था 


हाल में 'मिड-डे' को दिए एक साक्षात्कार में रणवीर के पिता और अनुभवी अभिनेता ऋषि कपूर ने फिल्म बनाने और इसे रिलीज करने में देरी को लेकर बसु पर निशाना साधा और उन्हें 'गैरजिम्मेदार' करार दिया.


(इनपुट एजेंसी से भी)