नई दिल्ली : फिल्म निर्देशक अनुराग बसु की अगली फिल्म की रिलीज की तारीख पांच महीने आगे बढ़ा दी गई है. सोमवार को निर्माताओं ने इसकी घोषणा की. अभी तक इस फिल्म का नाम तय नहीं है. हालांकि यह फिल्म ‘एक्शन-कॉमेडी’ है और अब यह 21 फरवरी, 2020 को रिलीज होगी. पहले इसकी रिलीज की तारीख इस साल छह सितंबर थी.
इस फिल्म में अभिषेक बच्चन, आदित्य रॉय कपूर, राजकुमार राव, फातिमा सना शेख, सान्या मल्होत्रा और पंकज त्रिपाठी आदि हैं. इस फिल्म के निर्माताओं में भूषण कुमार, दिव्या खोसला कुमार, अनुराग बसु शामिल हैं.
फिर साथ काम करेंगे कंगना रनौत और अनुराग बासु, इस फिल्म में हो सकती हैं एंट्री!
New release date for Anurag Basu's next film [not titled yet]... Will now release on 21 Feb 2020... Stars Abhishek Bachchan, Aditya Roy Kapur, Rajkummar Rao, Fatima Sana Shaikh, Sanya Malhotra and Pankaj Tripathi.
— taran adarsh (@taran_adarsh) May 27, 2019
बता दें कि अनुराग बसु की पत्नी तानी सोमारिता बसु इस फिल्म के निर्माता हैं. फिल्म का संगीत प्रीतम ने दिया. वहीं फिल्म की स्टारकास्ट को देखकर लगता है कि फिल्म काफी मस्ती और मजे से भरपूर होने वाली है. अनुराग बसु के निर्देशन में बनी आखिरी फिल्म रणबीर कपूर और कैटरीना कैफ स्टारर ‘जग्गा जासूस’ थी. यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह फ्लॉप हुई थी, वहीं साल 2012 में आई अनुराग की फिल्म ‘बर्फी’ सुपरहिट रही थी.