Box Office पर 'एक्वामैन' की कमाई 1 अरब के पार, चीन में मचा रही धमाल
Advertisement
trendingNow1488702

Box Office पर 'एक्वामैन' की कमाई 1 अरब के पार, चीन में मचा रही धमाल

 'एक्वामैन' ने चीन के बाजार में बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाने के साथ दुनियाभर में एक अरब डॉलर की कमाई की है. 

(फाइल फोटो)

नई दिल्ली : वार्नर ब्रदर्स पिक्चर्स की फिल्म 'एक्वामैन' ने चीन के बाजार में बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाने के साथ एक महीने में दुनियाभर में एक अरब डॉलर की कमाई के आंकड़े को पार कर लिया है. 

जेम्स वान निर्देशित सुपरहीरो फिल्म अंतर्राष्ट्रीयस्तर पर दुनिया में लगातार चार सप्ताह शीर्ष पर रही और उत्तर अमेरिका में तीन सप्ताह तक शीर्ष पर रही. एक बयान में कहा गया कि वार्नर ब्रदर्स पिक्चर्स ग्रुप और वार्नर ब्रदर्स होम एंटरटेनमेंट के वैश्विक वितरण के अध्यक्ष रॉन सैंडर्स ने यह घोषणा की. 

Box Office : सुपरहीरो 'एक्वामैन' ने दी 2.0 और 'केदारनाथ' को कड़ी टक्कर, 5 दिन में कमाए करोड़ों

सैंडर्स ने कहा, "हम इस बात से रोमांचित है कि दुनियाभर के दर्शकों ने 'एक्वामैन' को बड़े पैमाने पर पसंद किया है. जेसन, फिल्मकारों और डीसी (कॉमिक्स) ने ऐसी फिल्म दी है, जिसे लोगों ने भरपूर प्यार दिया है और हम उनके समर्थन की सराहना करते हैं." फिल्म में जेसन मोमोआ शीर्षक भूमिका में हैं. उनके साथ ही एंबर हर्ड, विलेम डाफो, पैट्रिक विल्सन और ऑस्कर विजेता अभिनेत्री निकोल किडमैन भी प्रमुख भूमिकाओं में हैं. 

(इनपुट : IANS)

बॉलीवुड की और खबरें पढ़ें

Trending news