नई दिल्ली: ऑस्कर अवॉर्ड विनर संगीतकार एआर रहमान (AR Rahman) की बेटी खतीजा (Khatija Rahman) इन दिनों एक बार फिर चर्चा में हैं. चर्चा की वजह है उनका बुर्का पहनना, जिसे लेकर वह एक बार फिर इंटरनेट यूजर्स के निशाने पर आ गई हैं. तस्लीमा नसरीन (Taslima Nasreen) ने हाल ही में सोशल मीडिया पर एआर रहमान (AR Rahman) की बेटी खतीजा (Khatija Rahman) के बुर्का पहनने को लेकर एक बयान दिया था, जिस पर अब उन्हें काफी तीखा जवाब मिला है.
लेखिका तस्लीमा नसरीन (Taslima Nasreen) ने एआर रहमान की बेटी खतीजा के एक पार्टी में बुर्का पहनने को लेकर सोशल मीडिया पर एक तस्वीर शेयर करते हुए पर सवाल उठाया था. जिसमें उन्होंने लिखा था कि खातिजा को देख उन्हें घुटन होती है. अब इस बयान का ए आर रहमान की बेटी ने तस्लीमा नसरीन को अपनी इंस्टाग्राम पोस्ट के जरिए करारा जवाब दिया है.
इस पोस्ट में खतीजा ने तस्लीमा नसरीन को सलाह देते हुए कहा कि अगर मुझे देखकर आपको घुटन होती है तो कृप्या ताजी हवा में सांस लें. इसके साथ ही खतीजा ने यह भी कहा कि नारीवाद का मतलब महिलाओं को नीचा दिखाना नहीं है.
उन्होंने अपनी लंबी पोस्ट में कुछ इस तरह से जवाब लिखा है, 'एक साल नहीं हुआ और एक बार फिर से यह विषय ट्रेंड कर रहा है. देश में बहुत कुछ हो रहा है और सभी लोग इस बात से चिंतित हैं कि एक महिला जो पोशाक पहनना चाहती है. वह उसे पहनना चाहिए या नहीं, वाह, मैं काफी चौंक गई हूं. जब भी इस विषय पर इस तरह के बयान आते हैं तो मुझे गुस्सा आ जाता है और मैं बहुत सारी बातें कहना चाहती हूं. पिछले एक साल में, मुझे खुद का एक अलग ही अवतार मिला है जिसे मैंने इतने सालों में नहीं देखा है. मैं जीवन में अपने द्वारा चुने गए विकल्पों को के प्रति कोई पछतावा नहीं करूंगी. मुझे खुशी है और मुझे गर्व है कि मैं क्या करता हूं और उन लोगों को धन्यवाद देता हूं जिन्होंने मुझे इस तरह से स्वीकार किया है.'
इसके आगे उन्होंने लिखा, 'प्रिय तस्लीमा नसरीन, मुझे खेद है कि आप मेरी पोशाक से घुटन महसूस करती हैं. कृपया कुछ ताजी हवा में सांस लें. क्योंकि मैं जो महसूस करता हूं उसके लिए मैं गर्व करती और खुद को सशक्त पाती हूं. मैं आपको सुझाव देती हूं कि वास्तविक नारीवाद का अर्थ क्या है? क्योंकि वह अन्य महिलाओं को परेशान नहीं करता और न ही उनके पिता को इस मुद्दे पर खींच कर लाता है. साथ ही मुझे यह भी याद नहीं है कि मैंने आपके लिए अपनी तस्वीरें भेज कब भेजी हैं.'
तस्लीमा नसरीन (Taslima Nasreen) ने ए आर रहमान (AR Rahman) की बेटी खतीजा (Khatija Rahman) के बुर्का पहनने को लेकर ट्वीट किया था. ट्वीट में उन्होंने लिखा, 'मुझे ए आर रहमान का संगीत बेहद पसंद है. लेकिन जब भी मैं उनकी बेटी को देखती हूं तो मुझे घुटन महसूस होती है. यह मालूम होते हुए काफी दुख होता है कि एक शिक्षित महिला का भी उसके परिवार में आसानी से ब्रेनवॉश कर दिया जाता है.'