PHOTO: गर्लफ्रेंड के साथ लंच डेट पर पहुंचे अरबाज, साथ में बेटा भी आया नजर
Advertisement
trendingNow1562077

PHOTO: गर्लफ्रेंड के साथ लंच डेट पर पहुंचे अरबाज, साथ में बेटा भी आया नजर

अरबाज गर्लफ्रेंड जॉर्जिया और बेटे अरहान के साथ पाली हिल कैफे बांद्रा में स्पॉट किए गए. तीनों ही कैजुअल लुक में कूल अंदाज में पैपरीज के कैमरे में कैद हुए. 

अरबाज बेटे अरहान और गर्लफ्रेंड जॉर्जिया के साथ (फोटो साभार: Yogen Shah)

नई दिल्ली: बॉलीवुड के सेलिब्रेटी कपल अरबाज खान और मलाइका अरोड़ा ने पिछले साल अपनी 18 साल पुरानी शादी तोड़कर तलाक ले लिया. दोनों ही अब अलग-अलग पार्टनर को डेट कर रहे हैं. मलाइका अरोड़ा एक्टर अर्जुन कपूर को डेट कर रही हैं तो अरबाज खान भी जॉर्जिया एनदिर्यानी के साथ रिश्ते में हैं. कुछ समय मलाइका और अर्जुन के साथ एक्ट्रेस के बेटे को हैंगआउट करते देखा गया था. अब अरहान अपने पापा अरबाज और उनकी गर्लफ्रेंड जॉर्जिया के साथ लंच डेट पर स्पॉट हुए. बता दें कि मलाइका इन दिनों अर्जुन कपूर के साथ हॉलीडे पर गई हुई हैं और इस बीच अरहान पापा कूल के साथ टाइम स्पेंड कर रहे हैं. 

सोमवार दोपहर को अरबाज गर्लफ्रेंड जॉर्जिया और बेटे अरहान के साथ पाली हिल कैफे बांद्रा में स्पॉट किए गए. तीनों ही कैजुअल लुक में कूल अंदाज में पैपरीज के कैमरे में कैद हुए. 

मलाइका अरोड़ा को आई EX हसबैंड अरबाज खान की याद, बेटे के साथ शेयर की PHOTO

 
 
 
 

 
 
 
 
 
 
 
 
 

Arbaaz Khan with son Arhan Khan and girlfriend Giorgia Andriani Clicked today in #bandra . #bollywoodstar #actor #entertainment #photography #paparazzi #mumbai #yogenshah @yogenshah_s

A post shared by yogen shah (@yogenshah_s) on

बता दें कि मलाइका अरोड़ा और अरबाज खान ने 18 साल की शादी के बाद तलाक ले लिया था. साल 2018 में दोनों के अलग होने के फैसले को कोर्ट ने भी अपनी रजामंदी दे दी. मलाइका और अरबाज का बेटा अरहान अपनी मां के साथ रहता है और अक्सर वो खान फैमिली के साथ भी टाइम स्पेंड करते नजर आता है. पिछले दिनों मलाइका अरोड़ा ने अपने बेटे और एक्स हसबैंड की बचपन की फोटो शेयर करते लिखा था कि अरहान तुम तो बिलकुल अपने पापा की तरह दिखते हो. मलाइका ने इसे अपनी इंस्टाग्राम अकाउंट की स्टोरी पर पोस्ट किया था. 

बॉलीवुड की और खबरें पढ़ें

Trending news