अर्जुन कपूर ने हालिया इंटरव्यू में कई सारे मुद्दों पर बात की. अपने पास्ट से लेकर माता-पिता के तलाक पर रिएक्ट किया. इतना ही नहीं, ब्रेकअप के बाद वह क्यों मलाइका अरोड़ा के साथ खड़े थे, इस पर भी प्रतिक्रिया दी. चलिए बताते हैं.
Trending Photos
बॉलीवुड एक्टर और कपूर खानदान के लाडले अर्जुन कपूर ने अपने सरनेम की वजह से काफी चीजें झेली भी हैं. ये उन्होंने खुद हालिया इंटरव्यू में कहा. उन्होंने अपने हैवी अतीत के बारे में भी बात की. मां का साया सिर से उठ जाने से लेकर माता-पिता के तलाक पर उन्होंने खुलकर बातचीत की.इतनी ही नहीं, उन्होंने मलाइका अरोड़ा संग ब्रेकअप के बाद भी उनके साथ खड़े रहने पर बात की.
राज शमानी के पॉडकास्ट में अर्जुन कपूर ने अपने अतीत, फैमिली, प्यार और फिल्मों पर बात की. उन्होंने कहा कि उन्हें उनके सरनेम कपूर की वजह से कम आंका गया. बहुत से लोग ऐसे थे जो चाहते थे कि वह फेल हो जाए. मगर आज उनकी मां होतीं तो वह जरूर उनपर गर्व करती.
अर्जून कपूर ने पिता की दूसरी शादी पर भी बात की
अर्जुन कपूर ने बताया कि जब वह 10 साल के थे तो उन्होंने माता-पिता का तलाक झेला. पिता बोनी कपूर को बॉलीवुड की दिवगंत श्रीदेवी से प्यार हो गया था. अर्जुन कपूर ने कहा, 'मेरे पैरेंट्स का तलाक हो गया, जब मैं 10 साल का था. मुझे नहीं लग रहा था कि ये मुझे सेप करेगा. लेकिन असल जिंदगी में मैं इन सब से दो चार हो रहा था तो असर तो पड़ा. बहुत पड़ा. आज मैं पीछे मुड़कर देखता हूं तो बहुत सारी चीजें हैं...'
पैरेंट्स के तलाक के बाद पिता संग कैसा था अर्जुन का रिश्ता
अर्जुन कपूर ने पिता संग रिश्ते पर भी बात की. उन्होंने कहा, 'उदाहरण के लिए मेरे पिता तब दो बड़ी फिल्मों में बिजी थे. वह एक प्रेम और दूसरी रूप की रानी चोरों का राजा बना रहे थे. वह काफी अंडर प्रेशर भी थे. तो हमारा रिलेशनशिप नॉर्मल नहीं था. वह आते स्कूल छोड़ते और लेने आते. ऐसा नहीं है कि उन्होंने कोशिश नहीं.'
अर्जुन कपूर ने श्रीदेवी संग पिता बोनी कपूर की शादी पर कहा कि, 'मैं बहुत जल्दी जिम्मेदार सा महसूस करने लगा. जल्दी मिच्योर हो गया. क्योंकि मैं नहीं चाहता था कि माता पिता के साथ मैं रिश्ता खो दूं. इसलिए मैंने चीजें समझने की कोशिश की. वह खुश थे इसलिए मुझे भी दिक्कत नहीं हुई. मैंने कम उम्र में ही काफी चीजें सीखें. ठीक है जो हो गया वो हो गया.'
'ये रील लाइफ है जनाब...', क्या 70 साल के गोविंद नामदेव को हो गया 31 साल की एक्ट्रेस संग प्यार?
मलाइका को लेकर क्या बोले
इसी इंटरव्यू में अर्जुन कपूर ने उस सवाल का जवाब भी दिया कि मलाइका अरोड़ा से ब्रेकअप के बाद वह क्यों उनके पिता के निधन पर पहुंचे थे. उन्होंने कहा, 'जब डैड, खुशी और जान्हवी कपूर के साथ हुआ तो भी मैं खुद को रोक नहीं पाया. मलाइका के पिता के बारे में भी सुनकर मैं खुद को रोक नहीं पाया. मैंने इमोशनल बॉन्ड बनाया है. मैं इस पर विश्वास करता हूं. वो मुझे बुलाएंगे मैं जाऊंगा. बुरा वक्त में साथ दूंगा. मैं किसी के साथ जुड़ जाता हूं तो जुड़ जाता हूं. हमेशा साथ देता हूं.'