Arjun Rampal ने मनाया बेटे का फर्स्ट बर्थडे, पहली बार सामने आईं Arik की तस्वीरें
अर्जुन रामपाल (Arjun Rampal) और गैब्रिएला डेमेट्रिएडस ने सालभर से बेटे अरिक के चेहरे को छुपाकर रखा था.
- बेटे के जन्मदिन पर अर्जुन और गैब्रिएला डेमेट्रिएडस बेहद खुश हैं
- इस जोड़ी ने सालभर से बेटे अरिक के चेहरे को छुपाकर रखा था
- अरिक के पहले जन्मदिन पर अर्जुन ने उनकी तस्वीरें शेयर की
Trending Photos

नई दिल्ली: बॉलीवुड एक्टर अर्जुन रामपाल (Arjun Rampal) ने रविवार को अपने बेटे अरिक का पहला जन्मदिन मनाया. इस मौके पर अभिनेता ने अपने बेटे को वर्चुअल दुनिया के सामने पेश किया. बेटे के जन्मदिन पर अर्जुन और गैब्रिएला डेमेट्रिएडस बेहद खुश हैं. जोड़ी ने सालभर से बेटे अरिक के चेहरे को छुपाकर रखा था. अरिक के पहले जन्मदिन पर अर्जुन और गैब्रिएला ने उनकी कई तस्वीरें इंस्टाग्राम पर शेयर कीं.
अर्जुन ने अरिक की शेयर फोटो को कैप्शन देते हुए लिखा, 'आज अरिक का पहला जन्मदिन है और उनका इंस्टाग्राम के अपने परिवार से रूबरू होने का भी वक्त है. आप सभी के धैर्य रखने का और हमें ढेर सारा प्यार देने का शुक्रिया. मिलिए छोटे रामपाल अरिक से. हैप्पी बर्थडे मेरे बेटे.'
अर्जुन ने पूर्व पत्नी मेहर जेसिया से अपनी बेटियों मायरा और माहिका सहित परिवार के साथ अरिक की सोलो तस्वीरों को साझा किया. अभिनेता ने अरिक का एक वीडियो भी साझा किया. उन्होंने पोस्ट को कैप्शन दिया, 'मेरा बच्चा. इस लवली वीडियो के लिए मेरी सुपर टैलेंटेड माहिका रामपाल को धन्यवाद.' अर्जुन ने पूर्व मिस इंडिया मेहर जेसिया से शादी की थी. शादी के 20 साल बाद दोनों अलग हो गए थे.
More Stories