जम्मू-कश्मीर: ऐतिहासिक कदम उठाए जाने पर चेतन भगत ने कहा- 'कश्मीर आजाद हो गया'
Advertisement
trendingNow1559138

जम्मू-कश्मीर: ऐतिहासिक कदम उठाए जाने पर चेतन भगत ने कहा- 'कश्मीर आजाद हो गया'

सोमवार को जम्मू-कश्मीर से आर्टिकल 35A हटने के बाद चेतन भगत ने ट्वीट करते हुए कहा कि आखिरकार कश्मीर आजाद हो गया.

जम्मू-कश्मीर से आर्टिकल 35A हटने के बाद सोशल मीडिया पर लगातार लोगों के रिएक्शन आ रहे हैं.
जम्मू-कश्मीर से आर्टिकल 35A हटने के बाद सोशल मीडिया पर लगातार लोगों के रिएक्शन आ रहे हैं.

नई दिल्ली: केंद्र सरकार ने जम्मू कश्मीर को लेकर ऐतिहासिक कदम उठाते हुए राज्य से ऑर्टिकल 370 हटाने की सिफारिश करते हुए जम्मू कश्मीर पुनर्गठन विधेयक 2019 पेश किया. गृह मंत्री अमित शाह ने सोमवार को सदन में इसे पेश किया. इस विधेयक के अनुसार, जम्मू एवं कश्मीर को दो हिस्सों में बांट दिया जाएगा. इसमें जम्मू कश्मीर एक केंद्र शासित प्रदेश रहेगा, वहीं लद्दाख दूसरा केंद्र शासित प्रदेश होगा. इसके साथ ही सरकार ने कश्मीर से आर्टिकल 35-ए को हटा दिया. राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के हस्ताक्षर के बाद 35ए को हटाने को लेकर गजट नोटिफिकेश भी जारी कर दिया गया है. वहीं, इस मामले में अब लेखक चेतन भगत का ट्वीट सामने आया है. 

कश्मीर आजाद हो गया: चेतन भगत
सोमवार को जम्मू-कश्मीर से आर्टिकल 35A हटने के बाद चेतन भगत ने ट्वीट करते हुए कहा कि आखिरकार कश्मीर आजाद हो गया, तरक्की और बेहतर भविष्य के लिए कश्मीर आजाद हो गया है. इससे पहले उन्होंने और कई ट्वीट करते हुए कहा था कि कश्मीर की भारत को काफी कीमत चुकानी पड़ी है- राज्य में लोग परेशान हैं, हर जगह आतंकवाद है, डिफेंस बजट में करोड़ों रुपये और सैनिक शहीद हो रहे हैं. आइए अब आपको पढ़ाते हैं चेतन भगत का पूरा ट्वीट विस्तार से-  

वहीं, इस मामले में अब बॉलीवुड की प्रतिक्रियाएं भी सामने आने लगी हैं. सबसे पहले अनुपम खेर ने एक ट्वीट करते हुए लिखा कि अब कश्मीर को हल निकलना शुरू हो गया है.

अशोक पंडित ने ट्वीट करते हुए लिखा कि एक देश में दो विधान, दो प्रधान और दो निशान नहीं हो सकते.

बता दें कि केंद्र सरकार ने जम्मू कश्मीर को लकर पांच बड़े फैसले किए है. 

पहला फैसलाः जम्मू कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटाया गया
दूसरा फैसलाः जम्मू से 35A हटाया गया
तीसरा फैसलाः जम्मू कश्मीर का दो हिस्सों में बंटवारा किया गया
चौथा फैसलाः जम्मू कश्मीर अब विधानसभा के साथ केंद्र शासित प्रदेश होगा
पांचवा फैसलाः लद्दाख अब बिना विधानसभा का केंद्र शासित प्रदेश होगा

बॉलीवुड की और खबरें पढ़ें

Bollywood News , Entertainment News, हिंदी सिनेमा, टीवी और हॉलीवुड की खबरें पढ़ने के लिए देश की सबसे विश्वसनीय न्यूज़ वेबसाइट Zee News Hindi का ऐप डाउनलोड करें. सभी ताजा खबर और जानकारी से जुड़े रहें बस एक क्लिक में.

TAGS

Trending news

;