सरकते टॉप को संभाल नहीं पाई ये सिंगर, बार-बार शॉल से ढकने का किया जतन
topStories1hindi1044076

सरकते टॉप को संभाल नहीं पाई ये सिंगर, बार-बार शॉल से ढकने का किया जतन

Asha Bhosle की पोती का वीडियो काफी वायरल हो रहा है. इस वीडियो में जनाई भोसले का टॉप उन्हें काफी दिक्कत दे रहा है और वो बार-बार उसे संभालती नजर आ रही हैं.

सरकते टॉप को संभाल नहीं पाई ये सिंगर, बार-बार शॉल से ढकने का किया जतन

नई दिल्ली: Asha Bhosle अपने शानदार गायकी के लिए जानी जाती हैं. पुराने जमाने में गाए हुए उनके गाने आज भी लोगों की जुबान पर रहते हैं. लेकिन अब उनकी पोती का दौर आ रहा है, जो अब धीरे-धीरे सोशल मीडिया पर छा रही हैं. हाल ही में उन्हें एयरपोर्ट पर स्पॉट किया गया और इस दौरान वो काफी अनकंफर्टेबल नजर आईं. 


लाइव टीवी

Trending news