नई दिल्ली: सोशल मीडिया पर आए दिन शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) अपने फैंस से बातचीत करते हैं, आज भी शाहरुख ने ट्विटर पर #AskSRK के दौरान अपने चाहने वालों के सवालों के जवाब दिए. वहीं इस बार एक यूजर ने ऐसा सवाल कर डाला कि उसे सुपरस्टार से काफी करारा जवाब मिला है.
दरअसल शाहरुख खान के तरकीबन हर बार सोशल मीडिया चैट सेशन में उनसे बंगले मन्नत के बारे में कुछ सवाल जरूर पूछे जाते हैं. क्योंकि उनका घर मुंबई के सबसे खूबसूरत लोकेशन पर होने के साथ बेहद आकर्षक और महंगा भी है. कहना गलत नहीं होगा कि शाहरुख खान का बंगला मन्नत मुंबई में एक लैंडमार्क माना जाता है.
Bhai Mannat bikti nahi sar jhuka kar maangi jaati hai....yaad rakhoge toh life mein kuch paa sakogay. https://t.co/dh3gJTVnOu
— Shah Rukh Khan (@iamsrk) October 27, 2020
मंगलवार को शाहरुख ने #AskSRK में फैंस से बात की, जिसमें एक फैन ने पूछा कि क्या वह मन्नत बेचने वाले हैं? बस फिर क्या था, शाहरुख ने बड़े ही इमोशनल अंदाज में इस सवाल का जवाब देकर पूछने वाले की बोलती बंद कर दी. शाहरुख ने लिखा, 'भाई मन्नत बिकती नहीं, सर झुका कर मांगी जाती है. याद रखोगे तो लाइफ में कुछ पा सकोगे.'
इसे भी देखें: गौरी खान ने दिखाया मन्नत के अंदर का नजारा, वर्कप्लेस से दिखता है समंदर- Watch Video
अब शाहरुख का ये जवाब सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. लोग एक बार फिर उनकी हाजिर जवाबी और हो होशियारी के कायल हो गए हैं.
एंटरटेनमेंट की और खबरें पढ़ें
Video-