निक जोनास ने स्टेज शो के दौरान साइन लैंग्वेज में प्रियंका को कहा- I Love U, फोटोज वायरल
Advertisement
trendingNow1564867

निक जोनास ने स्टेज शो के दौरान साइन लैंग्वेज में प्रियंका को कहा- I Love U, फोटोज वायरल

प्रियंका अपनी मां ऑडिटोरियम में खड़ी हैं और ऑरेंज कलर के सूट में निक अपने भाइयों के साथ परफॉर्म करते दिख रहे हैं. निक की फोटोज और वीडियो एक फैन पेज ने शेयर किए हैं.

प्रियंका चोपड़ा और निक जोनास (फोटो साभार: Instagram)

नई दिल्ली: इंटरनेशनल कपल निक जोनास और प्रियंका चोपड़ा अपनी शादी के बाद से सोशल मीडिया पर छाए हुए हैं. प्रियंका के लिए निक जोनास का प्यार छुपा नहीं है. अकसर ही प्रियंका और निक की फोटोज वायरल होती रहती हैं. इसी बीच जोनास बद्रर्स के कॉन्सर्ट के दौरान के कुछ वीडियो और फोटोज वायरल हो रहे हैं. इन वीडियो और फोटोज में निक जोनास पत्नी प्रियंका को साइन लैंग्वेज में प्यार का इजहार करते नजर आ रहे हैं. 

प्रियंका अपनी मां ऑडिटोरियम में खड़ी हैं और ऑरेंज कलर के सूट में निक अपने भाइयों के साथ परफॉर्म करते दिख रहे हैं. निक की फोटोज और वीडियो एक फैन पेज ने शेयर किए हैं. निक का ये प्यारा अंदाज देखकर फैंस सिंगर की तारीफ करते नहीं थक रहे हैं. 

फिर सोशल मीडिया पर छाई प्रियंका चोपड़ा की तस्वीरें, लोगों ने पूछ डाले ऐसे सवाल

बता दें कि पिछले हफ्ते प्रियंका चोपड़ा अपने जेठ जो जोनास की बर्थडे पार्टी में कुछ खास अंदाज में नजर आईं. प्रियंका और निक ब्लैक कलर कॉम्बिनेशन में दिखे जहां कुछ लोगों से तारीफ मिली तो कुछ उन्हें ड्रेसिंग सेंस को लेकर ट्रोल किया. इस मौके पर प्रियंका और निक दोनों हाथों में हाथ डाले पार्टी से बाहर आते दिखे थे. 

बॉलीवुड की और खबरें पढ़ें  

 

 

 

Trending news