बॉक्स ऑफिस पर टकराएंगे दो टकले, 'बाला' और 'उजड़ा चमन' में होगी जंग!
topStories1hindi583764

बॉक्स ऑफिस पर टकराएंगे दो टकले, 'बाला' और 'उजड़ा चमन' में होगी जंग!

दो बिना बालों वाले हीरो की कहानी वाली फिल्में 'बाला (Bala)' और 'उजड़ा चमन (Ujda Chaman)' बॉक्स ऑफिस पर एक दूसरे को टक्कर देने वाली हैं...

बॉक्स ऑफिस पर टकराएंगे दो टकले, 'बाला' और 'उजड़ा चमन' में होगी जंग!

नई दिल्‍ली: बॉलीवुड स्टार आयुष्मान खुराना (Ayushmann Khurrana) के फैंस को बड़े जोरों से उनकी फिल्म 'बाला (Bala)' का इंतजार था. वहीं बीते दिनों बिलकुल मिलती जुलती कहानी के साथ 'प्यार का पंचनामा' फेम सनी सिंह आगामी फिल्म 'उजड़ा चमन (Ujda Chaman)' के मजेदार ट्रेलर के साथ नजर आए. अब यह दो बिना बालों वाले हीरो की कहानी वाली फिल्में 'बाला (Bala)' और 'उजड़ा चमन (Ujda Chaman)' बॉक्स ऑफिस पर एक दूसरे को टक्कर देने वाली हैं.


लाइव टीवी

Trending news