चीन के बॉक्स ऑफिस पर होगा आयुष्मान का कब्जा, इस नाम से रिलीज होगी 'अंधाधुन'
आयुष्मान खुराना की ब्लॉकबस्टर हिट फिल्म 'अंधाधुन' चीन में 'पियानो प्लेयर' के रूप में रिलीज होगी.
Trending Photos
)
नई दिल्ली: आयुष्मान खुराना की ब्लॉकबस्टर हिट फिल्म 'अंधाधुन' चीन में 'पियानो प्लेयर' के रूप में रिलीज होगी. एक बयान के मुताबिक, वायकॉम 18 मोशन पिक्चर्स व मैचबॉक्स पिक्चर्स द्वारा निर्मित 'अंधाधुन' के निर्देशक श्रीराम राघवन हैं. फिल्म को अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर इरोस इंटरनेशनल द्वारा वितरित किया गया.
वायकॉम 18 के चीफ ऑपरेटिंग ऑफिसर अजीत अंधारे ने कहा, 'मुझे यह घोषणा करते हुए खुशी हो रही है कि वायकॉम 18 स्टूडियोज ने चीन में अपनी पहली रिलीज हासिल कर ली है और वह भी हमारी पसंदीदा फिल्म 'अंधाधुन' के साथ. मैं चीन के बॉक्स ऑफिस पर अपनी फिल्म की संभावना को लेकर बहुत उत्साहित हूं.'
#NewsBreak: #AndhaDhun to release in #China as #PianoPlayer... Viacom18 Studios along with Eros International partner with Tang Media Partners to release the thriller in China... Poster for local market: pic.twitter.com/lkA8Xr0sia
— taran adarsh (@taran_adarsh) March 11, 2019
चीन में राघवन की रिलीज होने वाली यह पहली फिल्म है. चीन में इस थ्रिलर फिल्म के रिलीज के रिलीज के लिए वायकॉम स्टूडियोज ने इरोस इंटरनेशनल के साथ मिलकर अब टैंग मीडिया पार्टनर्स के साथ साझेदारी की है. आयुष्मान खुराना और राधिका आप्टे अभिनीत फिल्म 'अंधाधुन' भारत में पिछले साल पांच अक्टूबर को रिलीज हुई थी.