अज़ान विवाद में फंसे सोनू निगम, औरंगाबाद में दर्ज हुई शिकायत
Advertisement

अज़ान विवाद में फंसे सोनू निगम, औरंगाबाद में दर्ज हुई शिकायत

लाउडस्पीकरों के जरिए धर्मस्थलों से धर्मोपदेश दिए जाने की आलोचना करने को लेकर गायक सोनू निगम के खिलाफ मराठवाड़ा के औरंगाबाद में बुधवार (19 अप्रैल) को एक लिखित शिकायत दर्ज कराई गई.

17 अप्रैल को सोनू निगम ने लाउडस्पीकरों के जरिए धर्मस्थलों से धर्मोपदेश दिए जाने की आलोचना की थी.

मुंबई: लाउडस्पीकरों के जरिए धर्मस्थलों से धर्मोपदेश दिए जाने की आलोचना करने को लेकर गायक सोनू निगम के खिलाफ मराठवाड़ा के औरंगाबाद में बुधवार (19 अप्रैल) को एक लिखित शिकायत दर्ज कराई गई.

औरंगाबाद के पुलिस आयुक्त अमितेश कुमार ने बताया, ‘हमें गायक के खिलाफ एक लिखित शिकायत मिली है। हालांकि, इस सिलसिले में फिलहाल कोई अपराध दर्ज नहीं किया गया है.’ 

अधिकारी ने बताया कि एक धार्मिक संगठन के प्रमुख नदीम राणा नाम के एक व्यक्ति ने निगम के खिलाफ एक लिखित शिकायत के साथ जिंसी पुलिस थाना का रुख किया.

उन्होंने बताया, ‘हम इस शिकायत का अध्ययन कर रहे हैं और इसके मुताबिक आगे की कार्रवाई पर फैसला किया जाएगा.’ 

निगम ने एक मुस्लिम धर्मगुरु के फतवे के जवाब में बुधवार को यहां एक संवाददाता सम्मेलन में अपने बाल मुंडवा लिए. दरअसल, उन्होंने निगम के ट्वीट पर सख्त ऐतराज जताते हुए यह फतवा जारी किया था.

गौरतलब है कि सोमवार (17 अप्रैल) को 43 वर्षीय गायक ने लाउडस्पीकरों के जरिए धर्मस्थलों से धर्मोपदेश दिए जाने की आलोचना की थी.

उन्होंने ट्वीटर पर लिखा था, ‘गुंडागर्दी है बस.’

Trending news