'बाहुबली' प्रभास के साथ निर्देशक राजामौली ने बेटे की शादी में लगाए ठुमके, Boyfriend के साथ दिखीं सुष्मिता
trendingNow1484966

'बाहुबली' प्रभास के साथ निर्देशक राजामौली ने बेटे की शादी में लगाए ठुमके, Boyfriend के साथ दिखीं सुष्मिता

हाल ही में 'बाहुबली' के निर्देशक एस एस राजामौली के बेटे कार्तिकेय की शादी जयपुर में आलीशान अंदाज में हुई.

'बाहुबली' प्रभास के साथ निर्देशक राजामौली ने बेटे की शादी में लगाए ठुमके, Boyfriend के साथ दिखीं सुष्मिता

नई दिल्‍ली: पिछले साल के आखिर में बॉलीवुड में तो शादियों का दौर चला ही, लेकिन साउथ फिल्‍म इंडस्‍ट्री भी इस ट्रेंड में कहीं पीछे नहीं है. जी हां, हाल ही में 'बाहुबली' के निर्देशक एस एस राजामौली के बेटे कार्तिकेय की शादी जयपुर में आलीशान अंदाज में हुई. यूं तो राजामौली अपने शर्मीले स्‍वभाव के लिए जाने जाते हैं, लेकिन बेटे की शादी में राजामौली का बेहद अलग अंदाज लोगों को देखने को मिला. अक्‍सर शांत रहने वाले राजामौली इस शादी में जमकर नाचते हुए नजर आए. वहीं 'बाहुबली' के सुपरस्‍टार प्रभास भी इस शादी में सभी की नजरों में छाए रहे. 

वहीं मिस यूनिवर्स रह चुकीं सुष्मिता सेन भी अपने पूरे परिवार के साथ कार्तिकेय और पूजा प्रसाद की शादी का हिस्‍सा बनने पहुंचीं. सुष्मिता के साथ यहां उनके बॉयफ्रेंड रोहमन शॉल भी साथ थे. इस शादी की कई तस्‍वीरें सुष्मिता ने शेयर की हैं, साथ ही वह प्रभास के साथ भी पोज देती हुई नजर आई हैं. प्रभास यहां राजामौली के गेस्‍ट बनकर पहुंचे हैं तो वहीं सुष्मिता सेन को यहां दुल्‍हन यानी पूजा प्रसाद के परिवार की तरफ से न्‍योता दिया गया है. 

 
 
 
 

 
 
 
 
 
 
 
 
 

 #Prabhas With @sushmitasen47 #PrabhasRajuUppalapati #DarlingPrabhas #Rebelstar #Sskwedding #bangaramsaysss

A post shared by Filmy Focus (@filmyfocus) on

 

इस शादी के कई वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहे हैं जिनमें राजामौली और उनके बाहुबली यानी प्रभास जमकर नाचते दिख रहे हैं. 

 

 
 
 
 

 
 
 
 
 
 
 
 
 

South super star #ramcharan at rhe baraat ceremony of #ssrajamouli sons wedding in jaipur #bigfatindianwedding #desiwedding @viralbhayani

A post shared by Viral Bhayani (@viralbhayani) on

इस शादी में प्रभास के अलावा एक्‍ट्रेस अनुष्‍का शेट्टी भी शामिल हुई हैं. 

बॉलीवुड की अन्य खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

Trending news