नई दिल्ली : फिल्म अभिनेता राणा दग्गुबाती ने अन्य अभिनेताओं की तरह राजनीति में आने से इनकार करते हुए कहा है कि वह फिल्में करना जारी रखना चाहते हैं. बाहुबली फिल्म में अभिनय कर चुके दग्गुबाती ने राजनीति के क्षेत्र में अपने प्रवेश से इनकार करते हुए कहा कि अभिनेताओं के लिए राजनीति में आना निजी है, जैसे रजनीकांत और कमल हासन ने किया. मुझे राजनीति अच्छी लगती है क्योंकि इसमें अच्छा ड्रामा होता है और मैं ऐसे ड्रामे पर फिल्में करना चाहता हूं. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

तमिल में फिल्में करने पर उन्होंने कहा कि अब स्थिति बदल चुकी है और किसी भी फिल्म के लिए भाषा कोई बाधा नहीं है. सार्वभौमिक विषय पर बनी किसी भी फिल्म की पूरे देश में व्यापक स्वीकार्यता होती है. 



बता दें, राणा दग्गुबाती ने अक्षय कुमार की फिल्म 'बेबी' से बॉलीवुड इंडस्ट्री में कदम रखा था, लेकिन उस वक्त वह ज्यादा फेमस नहीं थे. राणा को साउथ की फिल्मों में खूब पहचान मिली और अब वो वहां के हिट एक्टर्स में से एक हैं.


बॉलीवुड की और खबरें पढ़ें