Kriti Sanon Prabhas Engagement: 'बाहुबली' ने घुटनों पर बैठकर कृति को Adipurush के सेट पर किया प्रपोज, एक्ट्रेस ने दिया यह जवाब
Baahubali सीरीज में मुख्य भूमिका निभाने वाले साउथ के सुपरस्टार, प्रभास (Prabhas) आजकल अपनी पर्सनल लाइफ की वजह से चर्चा में हैं. प्रभास रिपोर्ट्स के मुताबिक 'आदिपुरुष' (Adipurush) फिल्म की एक्ट्रेस कृति सैनन (Kriti Sanon) को डेट कर रहे हैं. अब, नई रिपोर्ट्स के हिसाब से एक्टर ने कृति को घुटनों पर बैठकर प्रपोज भी किया है...
Trending Photos

Prabhas Proposes Kriti Sanon on Adipurush Sets: बॉलीवुड में ज्यादातर फिल्म सेट्स एक नई लव स्टोरी की नींव होते हैं. पिछले कुछ समय से यह खबरें सामने आ रही हैं कि अपकमिंग फिल्म 'आदिपुरुष' (Adipurush), जिसमें प्रभास (Prabhas), कृति सैनन (Kriti Sanon) और सैफ अली खान (Saif Ali Khan) अहम भूमिकाएं निभा रहे हैं, के सेट्स पर भी एक लव स्टोरी पक रही है. मीडिया रिपोर्ट्स के हिसाब से कृति सैनन और प्रभास (Kriti Sanon dating Prabhas) एक रिलेशनशिप में हैं और एक दूसरे को लेकर दोनों काफी सीरियस भी हैं. अब, एक नई रिपोर्ट सामने आई है जिसके मुताबिक फिल्म के सेट पर प्रभास ने घुटनों पर बैठकर कृति को प्रपोज किया. आइए जानते हैं कि कृति ने क्या कहा...
'Baahubali' ने घुटनों पर बैठकर Kriti को किया प्रपोज
एक नई मीडिया रिपोर्ट सामने आई है जिसके मुताबिक प्रभास कृति सैनन के बारे में काफी सीरियस हैं और उनसे बहुत प्यार भी करते हैं. इस रिपोर्ट के हिसाब से, आदिपुरुष के सेट्स से शुरू हुई लव स्टोरी इसी सेट पर काफी आगे भी बढ़ी है. कहा जा रहा है कि फिल्म सेट पर ही शूटिंग के दौरान प्रभास ने घुटनों पर बैठकर कृति सैनन को प्रपोज किया.
प्रपोजल पर यह था Kriti का जवाब
बता दें कि जब प्रभास ने कृति को प्रपोज किया, उन्होंने एक बार में हां कह दिया. कृति भी इस रिश्ते से काफी खुश हैं और प्रभास के साथ अपने रिश्ते को आगे बढ़ाने के लिए भी तैयार हैं. बता दें कि कृति और प्रभास, दोनों के पेरेंट्स भी इस रिश्ते से काफी खुश हैं. कहा जा रहा है कि 'आदिपुरुष' फिल्म जब रिलीज हो जाएगी, तो कृति और प्रभास सगाई कर लेंगे.
Whaaaaaaattt ...... Joo meyy soch raha hoo, voo aap log bii?!. #KritiSanon #Prabhas !! #ProjectK pic.twitter.com/F3s91EyFwe
— Jai Kiran Adipurush (@Kiran2Jai) November 27, 2022
बता दें कि झलक दिखला जा के सेट्स पर वरुण धवन ने करण जौहर को खुद ही सबके सामने बताया कि कृति किसी ऐसी इंसान को डेट कर रही हैं जो फिलहाल मुंबई में नहीं हैं और दीपिका पादुकोण के साथ शूटिंग कर रहे हैं. इस बात से तुरंत क्लियर हो गया था कि वरुण प्रभास के बारे में बात कर रहे हैं.
पाठकों की पहली पसंद Zeenews.com/Hindi - अब किसी और की ज़रूरत नहीं.
More Stories