GST पर बाबा सहगल का यह गाना आपने सुना- 'कंट्री करेगी ग्रो, जीएसटी भर दो ब्रो...'
Advertisement

GST पर बाबा सहगल का यह गाना आपने सुना- 'कंट्री करेगी ग्रो, जीएसटी भर दो ब्रो...'

रैपर-संगीतकार बाबा सहगल ने वस्तु एवं सेवा कर (जीएसटी) पर एक रैप गीत लॉन्च किया है. जीएसटी भारत की आजादी के बाद से सबसे बड़ा कर सुधार है.

 बाबा सहगल ने वस्तु एवं सेवा कर (जीएसटी) पर एक रैप गीत लॉन्च किया है (फोटो- यूट्यूब)

मुंबई: रैपर-संगीतकार बाबा सहगल ने वस्तु एवं सेवा कर (जीएसटी) पर एक रैप गीत लॉन्च किया है. जीएसटी भारत की आजादी के बाद से सबसे बड़ा कर सुधार है.

सहगल ने शनिवार को यूट्यूब पर गाना लॉन्च किया और ट्वीट किया, "लागू हो गया जीएसटी, अब लोग कुछ ईमानदारी दिखाएं. जीएसटी आज पेश हो गया. कंट्री करेगी ग्रो, जीएसटी भर दो ब्रो. खादी पहनो फायदा होगा, स्ट्रेस लाइफ में आधा होगा."

सहगल हालिया रिलीज फिल्म 'बैंक चोर' में नजर आए थे. उन्होंने फिल्म के लिए 'बाए, बाबा और बैंक चोर' गाना लिखा, गाया और इसे धुनों से भी सजाया. 

Trending news