बादशाह, रफ्तार और हनी सिंह को जबरदस्त टक्कर देने आ गया यह रैपर, देखें VIDEO
यह माना जा रहा है कि रैपर भालु रैप की दुनिया में एक अलग मुकाम बना सकता हैं.
Trending Photos
)
नई दिल्ली: रैपर भालू अपने नए पंजाबी सॉन्ग 'गल मन लइ' से बॉलीवुड और पंजाबी म्यूजिक इंडस्ट्री में मौजूद चर्चित रैपर बादशाह, रफ्तार और हनी सिंह को कड़ी टक्कर दे रहे हैं. भालू दुबई से आते हैं मगर दिल से पंजाबी है और यह उनके रैप में भी खूब झलकता है. यह माना जा रहा है कि रैपर भालु रैप की दुनिया में एक अलग मुकाम बना सकता हैं.
वायरल हो रहा वीडियो
वहीं 'गल मन लइ' रैप को मिली प्रतिक्रिया से उत्साहित भालु ने न्यूज एजेंसी आईएएनएस से कहा कि 'गल मैन लइ' से मैंने आर्टिस्टिक शुरुआत की है. मैं अपनी इस नई यात्रा में तौकीर भिंडर और अली मुस्तफा को उनके योगदान के लिए धन्यवाद देना चाहता हूं. साथ ही अपने फैन्स और मेरे रैप को पसंद करने वाले सभी लोगों का आभारी हूं. मुझे उम्मीद है कि आगे भी वे मेरे रैप को पसंद करेंगे और सराहेंगे.