सोशल मीडिया पर कृष्णा का जो वीडियो वायरल हो रहा है, वह भोजपुरी फिल्म 'राजा हो गइल दीवाना' के एक गाने 'लगेलू छोहाड़ा' का है.
Trending Photos
नई दिल्ली: टीवी से लेकर बॉलीवुड तक अपनी पहचान बना चुके कृष्णा अभिषेक का एक वीडियो इन दिनों इंटरनेट पर छाया हुआ है. कृष्णा का अब भोजपुरी फिल्मों में डेब्यू हो चुका है. जी हां, अब कृष्णा अपना रुख भोजपुरी फिल्मों की ओर कर चुके हैं. सोशल मीडिया पर कृष्णा का जो वीडियो वायरल हो रहा है, वह भोजपुरी फिल्म 'राजा हो गइल दीवाना' के एक गाने 'लगेलू छोहाड़ा' का है. इस वीडियो में कृष्णा के साथ भोजपुरी की मशहूर अभिनेत्री पूनम दुबे जबरदस्त ठुमका लगाती हुई नजर आ रही हैं.
2 लाख से ज्यादा बार देखा गया वीडियो
वेब म्यूजिक द्वारा 27 अगस्त को यूट्यूब पर अपलोड किए गए इस वीडियो को अब तक 206,990 बार देका जा चुका है. बता दें, इस साल बैक टू बैक लगभग 8 फिल्मों में पूनम नजर आने वाली हैं, जिसमें 'गिरफ्तार', 'टाइगर जिंदा है', 'दुश्मन सरहद पार के', 'दिल तेरा आशिक', 'एक शमा दो परवाना', 'देशप्रेमी', 'प्रेमयुद्ध', 'हिम्मत' और 'अग्निपुत्र' मुख्य रूप से शामिल हैं.
उत्तर प्रदेश के इलाहाबाद की रहने वालीं पूनम दुबे आज जिस मुकाम पर हैं, उसे पाने के लिए पूनम को कड़ी मेहनत करनी पड़ी. पूनम की मेहनत और काम के प्रति लगन ने उन्हें वह प्रसिद्धि प्रदान की है, जो एक सक्सेसफुल पर्सन में होता है. पूनम बताती हैं कि भोजपुरी इंडस्ट्री ने जो पहचान और सम्मान उन्हें दिया है, उसके लिए वह पूरी भोजपूरी फिल्म इंडस्ट्री का आभार प्रकट करती हैं. आज पूनम भोजपुरी की एक मशहूर अदाकारा के रूप में जानी जाती हैं.
भोजपुरी फिल्मों की और खबर पढ़ें