सोनम कपूर के बाद अब ये एक्ट्रेस बनेगी 'डॉली', ट्वीट पर किया खुलासा
Advertisement
trendingNow1488622

सोनम कपूर के बाद अब ये एक्ट्रेस बनेगी 'डॉली', ट्वीट पर किया खुलासा

भूमि पेडनेकर ने आगामी फिल्म 'डॉली किट्टी और वो चमकते सितारे' की शूटिंग पूरी कर ली है. 

(फोटो साभार- @bhumipednekar)
(फोटो साभार- @bhumipednekar)

नई दिल्ली :  अभिनेत्री भूमि पेडनेकर ने आगामी फिल्म 'डॉली किट्टी और वो चमकते सितारे' की शूटिंग पूरी कर ली है. फिल्म में किट्टी की भूमिका निभा रहीं भूमि ने ट्वीट किया कि वह इस ऑनस्क्रीन किरदार को बहुत याद करेंगी. 

भूमि ने लिखा, "वह प्यार और आशा से भरे पागलपन के सपने देखने वालों में से है. वह अजीब है.. बहुत अजीब है, प्यार में उसका विश्वास और बेहतर करने की उसकी महत्वाकांक्षा गजब है. यह एक ऐसा किरदार है, जिसे निभाने में मुझे बहुत मजा आया. कोई संकोच और भय नहीं हुआ. किट्टी में तुम्हें याद करूंगी."

इस वजह से खुद को खुशकिस्मत मानती हैं भूमि पेडनेकर

अलंकृता श्रीवास्तव द्वारा निर्देशित फिल्म में कोंकणा सेन शर्मा भी हैं. इसमें वह डॉली की भूमिका में हैं. भूमि ने इस यात्रा को 'अविस्मरणीय' बनाने के लिए फिल्म के कलाकारों और पूरी टीम का धन्यवाद भी दिया. वह इसके अलावा अभिषेक चौबे की 'सोनचिरैया' में भी नजर आएंगी, जिसमें सुशांत सिंह राजपूत और मनोज बाजपेयी हैं.

(इनपुट : IANS)

बॉलीवुड की और खबरें पढ़ें

Bollywood News , Entertainment News, हिंदी सिनेमा, टीवी और हॉलीवुड की खबरें पढ़ने के लिए देश की सबसे विश्वसनीय न्यूज़ वेबसाइट Zee News Hindi का ऐप डाउनलोड करें. सभी ताजा खबर और जानकारी से जुड़े रहें बस एक क्लिक में.

TAGS

Trending news

;