Advertisement
trendingNow1449226

क्‍या Fake है Bigg Boss के अनूप जलोटा-जसलीन का रिश्‍ता? ढूंढ रही है ऑनलाइन Boyfriend?

जसलीन के पिता ने एक दिन पहले एक इंटरव्‍यू में खुलासा किया था कि वह खुद बेटी के इस खुलासे से बुरी तरह सदमे में हैं. पूरा परिवार जसलीन से इस बात को लेकर खासा नाराज है.

क्‍या Fake है Bigg Boss के अनूप जलोटा-जसलीन का रिश्‍ता? ढूंढ रही है ऑनलाइन Boyfriend?

नई दिल्‍ली: भजन सम्राट अनूप जलोटा और जसलीन मथारू जब से बिग बॉस के घर में आए हैं, उनके रिश्‍ते पर कई तरह के सवाल उठ रहे हैं. पहले दिन जहां घरवालों ने ही इस जोड़ी के प्‍यार की सच्‍चाई पर सवाल कर दिए तो वहीं घर से बाहर भी 65 साल के अनूप और 28 साल की जसलीन के रिश्‍ते पर कई सवाल खड़े किए जा रहे हैं. यहां तक की खुद जसलीन के पिता भी बिग बॉस के पहले एपिसोड में हुए इस प्‍यार के रिश्‍ते के खुलासे के बाद से ही शॉक में हैं. वह खुद हैरान हैं कि उन्‍हें इस बारे में कुछ कैसे पता नहीं चला.

लेकिन इस सब के बीच एक बेहद चौंकाने वाली खबर सामने आई है. जसलीन मथारू, जिन्‍होंने घर में जाने से पहले खुद को अनूप जलोटा की गर्लफ्रेंड बताया, का एक वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया है. इस वीडियो में जसलीन खुद के सिंगल होने और अपने लिए ऑनलाइन बॉयफ्रेंड ढूंढने जैसी बात करती दिख रही हैं.

fallback

Add Zee News as a Preferred Source

इस वीडियो को एक साल पुराना बताया जा रहा है, जबकि घर में जाते वक्‍त जसलीन ने खुलासा किया था कि वह अनूप जलोटा के साथ पूरे 3 सालों से रिश्‍ते में हैं. हालांकि यह वीडियो असल में कितना पुराना है या जसलीन ने किसी लिए शूट किया है, इसकी कोई आधिकारिक जानकारी नहीं हो पाई है. आप भी देखें जसलीन मथारू का यह वीडियो.

बता दें कि जसलीन के पिता ने एक दिन पहले एक इंटरव्‍यू में खुलासा किया था कि वह खुद बेटी के इस खुलासे से बुरी तरह सदमे में हैं. पूरा परिवार जसलीन से इस बात को लेकर खासा नाराज है. एक निजी चैनल से बात करते हुए केसर मथारू ने कहा, 'मैं इस रिश्‍ते को कभी अपनी मंजूरी नहीं दूंगा. मेरा आशिर्वाद उन्‍हें कभी नहीं मिलेगा और मैं इस सब से अपनी दूरी बना लूंगा.' केसर मथारू ने बताया कि कैसे उन्‍होंने ही अनूप जलोटा से अपनी बेटी को 3-4 साल पहले मिलवाया था, ताकि वह अपनी गायकी को और भी निखार सके. परिवार को कभी भनक भी नहीं लगी कि इन दोनों में क्‍या पक रहा है.'

पढ़ें बिग बॉस से जुड़ी कुछ और खबरें

Bollywood News , Entertainment News, हिंदी सिनेमा, टीवी और हॉलीवुड की खबरें पढ़ने के लिए देश की सबसे विश्वसनीय न्यूज़ वेबसाइट Zee News Hindi का ऐप डाउनलोड करें. सभी ताजा खबर और जानकारी से जुड़े रहें बस एक क्लिक में.

About the Author

TAGS

Trending news