नई दिल्ली: 'बिग बॉस 12' में जहां इन दिनों जमकर लड़ाई झगड़े और विवाद चल रहे हैं, वहीं आज रात 'वीकेंड का वार' किसी एक सदस्य को बाहर करने वाला है. लेकिन इसी बीच आज बिग बॉस के घर में शादी ब्याह का माहौल नजर आने वाला है. जी हां जहां रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण की शादी इसके बाद अब प्रियंका चोपड़ा और निक जोनास की शादी की खबरें आ रही हैं. वहीं अब सलमान खान की शादी भी होने जा रही है.
आज भी पूरे देश के बॉलीवुड के दीवानों को सलमान खान की शादी का इंतजार है. कई लड़कियां सलमान से शादी करने के लिए तैयार हैं लेकिन सलमान के शो 'बिग बॉस' में आज दो हसीनाएं सलमान से शादी करने का पक्का इरादा बनाकर आने वाली हैं. कलर्स चैनल ने अपनी ऑफिशियल एकाउंट से एक वीडियो शेयर करके इसकी खबर दी है.
BeingSalmanKhan ki girlfriend banna chahti hai do naagin! Kya karenge woh ye proposal manzoor Dekhiye aaj raat
दो नागिनों के बीच झगड़ा
आज रात के शो में सलमान से शादी करने के लिए दो नागिनें स्वयंवर करने वाली हैं. फेमस टीवी शो 'नागिन' की दो नागिनें अनीता हंसानंदनी और सुरभि ज्योति अपने-अपने हाथ में मालाएं लेकर 'बिग बॉस' में एंट्री लेने जा रही हैं.
इस मौके पर सलमान खान के सामने दोनों अपनी अपनी खूबियां बता रही हैं, जैसे कौन कैसे रेंगती है. इतना ही नहीं जब सलमान ने अपनी होने वाली पत्नी से उनकी उम्र पूछी तो पता लगा दोनों एक हजार साल से ज्यादा उम्र की हैं. तो अब देखना यह होगा कि सलमान खान किसकी माला अपने गले में डालते हैं और किस नागिन का दिल दुखाते हैं. हालांकि वीडियो देखने पर पता लगता है कि सलमान ने दोनों नागिनों के साथ नागिन डांस भी किया है.
बता दें कि शनिवार को सलमान का मूड बेहद खराब नजर आया था, क्योंकि उन्होंने मेघा ढ़ाडे के दीपक के प्रति खराब व्यवहार पर उन्हें जमकर डांट लगाई थी.