बिग बॉस 13: 'हिंदुस्तानी भाऊ' की पत्नी ने इस मामले में दर्ज कराई शिकायत
विकास पाठक की पत्नी अश्विनी ने कहा, "विकास फाटक के खिलाफ फर्जी रिश्तेदारों के साक्षात्कार नहीं लें और गलत संदेश और वीडियो को अपलोड न करें, इससे विवाद पैदा होगा."
Trending Photos

नई दिल्ली: टीवी का सबसे विवादित शो 'बिग बॉस 13 (Bigg Boss 13)' के प्रतियोगी हिंदुस्तानी भाऊ विकास पाठक (Vikas Pathak) की पत्नी अश्विनी ने सोशल मीडिया पर उनके पति के खिलाफ गलत बयानों को लेकर यहां खार पुलिस स्टेशन में एक लिखित शिकायत दर्ज कराई है.
रविवार को दी गई शिकायत में कहा गया है, "कई गलत और फर्जी संदेश, बयान और वीडियो सोशल मीडिया पर हिंदुस्तानी भाऊ के खिलाफ बनाए गए हैं. जो लोग अपने आपको उनका भाई, आंटी, संबंधी बता रहे हैं, वह उनके कोई नहीं लगते हैं. हमारे परिवार में सिर्फ मेरी सास, मेरा बेटा, मेरी माता-पिता और हिंदुस्तानी भाऊ का भतीजा संदेश हैं."
उन्होंने कहा, "यह पत्र यह सूचित करने के लिए है कि यदि कोई बाहरी व्यक्ति किसी प्रकार के संबंध के नाम पर दुरुपयोग करता है, तो इसके लिए हम जिम्मेदार नहीं होंगे." भाऊ की पत्नी अश्विनी ने मीडिया से भी अनुरोध किया कि वह ऐसे लोगों के साक्षात्कार नहीं लें. उन्होंने कहा, "विकास फाटक के खिलाफ फर्जी रिश्तेदारों के साक्षात्कार नहीं लें और गलत संदेश और वीडियो को अपलोड न करें, इससे विवाद पैदा होगा."
More Stories