खुद की शर्तों पर जीने की कीमत सिल्क स्मिता ने खुदकुशी कर चुकाई
topStories1hindi604063

खुद की शर्तों पर जीने की कीमत सिल्क स्मिता ने खुदकुशी कर चुकाई

सिल्क के साथ काम करने वाले कहते हैं कि वह अपनी शर्तों में पर जिंदगी जीने वाली थीं. वह अक्सर यही कहती थीं कि कुछ लोगों का नाम काम करके होता है और मेरा बदनाम होकर. उनके करीबी ये जानते हैं कि सिल्क वही करती थीं, जो उनका मन कहता था.

खुद की शर्तों पर जीने की कीमत सिल्क स्मिता ने खुदकुशी कर चुकाई

नई दिल्ली : सिल्क यानी रेशम और रेशम के कीड़े की किस्मत बड़ी अजीब होती है. वह अपने चारों ओर एक खोल बुनता है. यह खोल ही चमकदार मुलायम सिल्क होता है. इस खोल को उतारने की कीमत कीड़े को अपनी जान देकर चुकानी पड़ती है. उसी तरह सिल्क स्मिता (Silk Smitha) को सिल्क बनने की कीमत 35 साल की उम्र में जान देकर ही चुकानी पड़ी. सिल्क स्मिता भी अपने खोल से पहले तो निकल नहीं पाईं और जब निकलीं तो उन्हें जान देनी पड़ी. यह वही स्मिता थीं, जिनकी खूबसूरती के लोग दीवाने थे. परदे पर उन्हें देखने के लिए लोग टिकट खिड़की पर उमड़ पड़ते थे. बीते 2 दिसंबर को सिल्क स्मिता की बर्थ एनिवर्सरी थी.


लाइव टीवी

Trending news