Urfi Javed New Look: काला सूट, सिर पर दुपट्टा देख लोगों ने हसीना को पहचानने से ही कर दिया इंकार!
topStories1hindi1548324

Urfi Javed New Look: काला सूट, सिर पर दुपट्टा देख लोगों ने हसीना को पहचानने से ही कर दिया इंकार!

Urfi Javed in Suit: उर्फी जावेद अपने बोल्ड अंदाज के लिए जानी जाती हैं और जब भी कैमरों के सामने आती हैं तो तहलका मच जाता है. लेकिन इस बार वो जिस लुक से स्पॉट हुईं उसे देखकर तो लोगों ने उन्हें पहचानने से ही इंकार कर दिया है. 

Urfi Javed New Look: काला सूट, सिर पर दुपट्टा देख लोगों ने हसीना को पहचानने से ही कर दिया इंकार!

Urfi Javed New Dress: उर्फी जावेद के अंदाज से तो आप वाकिफ हैं ही. ये हसीना वो कर जाती हैं जिसे करने से पहले कोई सौ बार सोचगा. बोरी से लेकर कांच तक की बनी ड्रेस पहन चुकीं उर्फी अपनी बोल्डनेस से हर किसी के होश उड़ा देती हैं. यही वजह है कि भीड़ में भी उन्हें आसानी से लोग पहचान लेते हैं. लेकिन इस बार हसीना ने कुछ ऐसा पहन लिया कि अब लोगों ने उर्फी को उर्फी मानने से ही इंकार कर दिया है. आखिर मामला क्या है बताते हैं आपको. 


लाइव टीवी

Trending news