Nilu Kohli Husband Death: मशहूर एक्ट्रेस पर टूटा दुखों का पहाड़, बाथरूम के फर्श पर मिली पति की बॉडी
Bollywood Actress नीलू कोहली (Neelu Kohli) पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है! टीवी सीरियल्स और बॉलीवुड फिल्में में सालों से काम कर रही इस एक्ट्रेस के पति की डेड बॉडी उनके घर के बाथरूम के फर्श पर मिली. अचानक हुई इस मौत से नीलू और उनका परिवार बहुत शॉक्ड है और इस सच्चाई को एक्सेप्ट नहीं कर पा रहा है...
Trending Photos
)
Nilu Kohli Husband Harminder Singh Kohli Dead: टीवी सीरियल्स और बॉलीवुड फिल्मों में काम कर चुकी एक्ट्रेस नीलू कोहली (Nilu Kohli) को एक बहुत बड़ा झटका लगा है जिससे शायद वो पूरी जिंदगी नहीं उभर पाएंगी. आपकी जानकारी के लिए बता दें कि नीलू कोहली के पति हरमिंदर सिंह कोहली (Nilu Kohli Husband Harminder Singh Kohli) बिल्कुल ठीक-ठाक थे लेकिन अचानक कल 24 मार्च, 2023 को उनकी डेड बॉडी उनके बाथरूम में मिली. अचानक हुई इस डेथ से नीलू कोहली, उनकी बेटी और उनके जानने वाले सकते में आ गए हैं! एक्ट्रेस के पति के साथ जब यह हादसा हुआ तो वो अपने घर पर अकेले थे और उनकी पत्नी काम के सिलसिले में घर से बाहर थीं. हरमिंदर सिंह कोहली की डेथ की खबर उनकी और नीलू की बेटी ने कन्फर्म की है और एक स्टेटमेंट भी दिया है. आइए इस दुखद घटना के बारे में सबकुछ जानते हैं...