इन भजनों के साथ मनाइये जन्‍माष्‍टमी का त्‍योहार, सुनते ही खो जाएंगे कान्हा की भक्ति में
Advertisement
trendingNow1566022

इन भजनों के साथ मनाइये जन्‍माष्‍टमी का त्‍योहार, सुनते ही खो जाएंगे कान्हा की भक्ति में

आज श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के दिन पूरा देश नटखट बाल गोपाल की भक्ति में लीन नजर आता है. ऐसे में बॉलीवुड के कुछ भजन इस त्यौहार का मजा कई गुना बढ़ा देते हैं...

इन भजनों के साथ मनाइये जन्‍माष्‍टमी का त्‍योहार, सुनते ही खो जाएंगे कान्हा की भक्ति में

नई दिल्ली: श्रीकृष्ण जन्माष्टमी का त्यौहार हिंदू धर्म के सबसे उल्लासपूर्ण त्यौहारों में से एक है. आज के दिन पूरा देश नटखट बाल गोपाल की भक्ति में लीन नजर आता है. ऐसे में बॉलीवुड के कुछ भजन इस त्यौहार का मजा कई गुना बढ़ा देते हैं. मोहम्मद रफी से लेकर किशोर कुमार तक कोई गायक कान्हा के संवाले सलोने रूप से प्यार किए बिना नहीं रह सका. 

संयोग कुछ ऐसा है कि इस बार जन्माष्टमी का त्योहार 23 और 24 अगस्त दो दिन तक मनाया जाएगा. यानी अब लोगों पर दो दिन तक कन्हैया की भक्ति का रंग चढ़ा रहने वाला है. तो फिर देर किस बात की बॉलीवुड के साथ भक्ति की इस संगीतमस यात्रा का रस लीजिए...

 

 

जन्माष्टमी पर ऐसे करें पूजन 
सुबह सभी देवताओं को नमस्कार कर पूर्व या उत्तर मुख बैठें. व्रत के दिन सुबह स्नानादि नित्यकर्मों से निवृत्त हो जाएं. इसके बाद जल, फल, कुश और गंध लेकर संकल्प करें-  
ममखिलपापप्रशमनपूर्वक सर्वाभीष्ट सिद्धये श्रीकृष्ण जन्माष्टमी व्रतमहं करिष्ये

जन्‍माष्‍टमी का शुभ मुहूर्त 
जन्‍माष्‍टमी की तिथि: 23 अगस्‍त और 24 अगस्‍त.
अष्‍टमी तिथि प्रारंभ: 23 अगस्‍त 2019 को सुबह 08 बजकर 09 मिनट से.
अष्‍टमी तिथि समाप्‍त: 24 अगस्‍त 2019 को सुबह 08 बजकर 32 मिनट तक.

आज ही के दिन भगवान श्रीकृष्ण ने धरती पर अवतार लिया था. इस दिन मथुरा-वृंदावन में खास तौर पर आयोजन होते हैं. हर साल लाखों भक्‍त श्रीकृष्‍ण जन्‍माष्‍टमी के पर्व पर वहां पहुंचते हैं. 

बॉलीवुड की अन्‍य खबरें यहां पढ़ें.

Trending news