नई दिल्ली: मुंबई में सुबह से हो रही भारी बारिश के कारण जगह-जगह भारी जलजमाव हो गया है. मीडिया की खबरों के मुताबिक भारी बारिश के कारण हवाई सेवा भी बाधित है. शाम साढ़े चार बजे हाई टाइड की चेतावनी दी गई है. मुंबई में अगले दो दिनों तक भारी बारिश की चेतावनी दी गई है. बता दें कि एक हफ्ते की राहत के बाद शनिवार सुबह से सोमवार देर शाम तक मुंबई भारी बारिश का गवाह रहा जिसके कारण यहां ट्रैफिक की रफ्तार धीमी पड़ गई.मुंबई के केईएम अस्पताल में तो इतना पानी भर गया जिसे देख हर कोई हैरान रह गया. इस पर बॉलीवुड के सितारों ने भी ट्वीट किया है. यहां देखें कुछ ट्वीट-
यह भी पढ़ें: मुंबई में आफत की बारिश, पानी-पानी हुई सड़कें, हाईटाइड की चेतावनी
With the rains beating down heavy in #Mumbai, its good to see the #Sparrows have chosen a safe place at our window pic.twitter.com/JWWeXvacDz
— Dia Mirza (@deespeak) August 29, 2017
दिया मिर्जा ने एक वीडियो शेयर करते हुए लिखा कि, 'मुंबई की भारी बारिश के बीच चिड़ियाओं ने एक सुरक्षित जगह ढूंढी और हमारे घर की खिड़की पर बैठ गईं'.
Returning from #Siddhivinayak. #GanpatiBappaMorya. #MumbaiRains ##KharBandraSVRoad Courtesy @NeerajGuptaLive pic.twitter.com/mmCmswsTrx
— Ashoke Pandit (@ashokepandit) August 29, 2017
फिल्ममेकर अशोक पंडित ने भी ट्वीट कर एक वीडियो शेयर किया है.
Heavy rains predicted. Pls get back home & stay safe. Kudos to @MumbaiPolice & others who are out trying to ease the situation. #MumbaiRains
— sachin tendulkar (@sachin_rt) August 29, 2017
भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर ने भी ट्वीट कर लोगों को सूचित किया है.
Rain lashed Mumbai... #Monsoon2017 pic.twitter.com/Me9hPtmmmu
— Pooja Bhatt (@PoojaB1972) August 29, 2017
पूजा भट्ट ने भी ट्वीट कर कुछ तस्वीरों को साझा किया है.