नई दिल्ली: तमिलनाडु के थूथुकुडी जिले के सथनकुलम के रहने वाले कारोबारी पिता पुत्र की पुलिस हिरासत में मौत से बॉलीवुड गलियारे में भी गुस्सा दिख रहा है. अमेरिका में जहां अश्वेत जॉर्ज फ्लॉयड की पुलिस हिरासत में मौत ने पूरी दुनिया को हिला कर रख दिया, वहीं अब तमिलनाडु के सथनकुलम में हुई घटना से भी लोगों में उबाल आने लगा है. तमिलनाडु पुलिस पर बर्बरता के आरोप लग रहे हैं. बता दें कि लॉकडाउन नियमों का उल्लंघन करने के आरोप में पिता-पुत्र को पुलिस उठा ली थी. इसके बाद पी जयराज और जे फेनिक्स की हिरासत में मौत हो गई. इस घटना ने पूरे देश को झकझोर कर रख दिया. इस घटना से कई बॉलीवुड सेलेब्स हिल गए हैं और अपने सोशल मीडिया अकाउंट से ऐसी घटना की निंदा भी की और दोषियों पर कार्रवाई की मांग भी की है.
बॉलीवुड एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा (Priyanka Chopra) ने #JusticeForJayarajandBennicks को सपोर्ट करते हुए लिखा कि, जो मैंने सुना, उससे पूरी तरह हिल गई हूं और मुझे दुख के साथ गुस्सा भी है. किसी ने कोई भी क्राइम किया हो लेकिन उसके साथ ऐसी क्रूरता नहीं की जानी चाहिए. इस मामले में जो भी दोषी हैं, उन्हें सजा मिलनी चाहिए. मैं कल्पना भी नहीं कर सकती कि परिवार पर क्या बीत रही होगी. मैं प्रार्थना करती हूं कि उनके परिवार को हिम्मत मिले. हमें एक होकर इस घटना पर न्याय की मांग करनी चाहिए.
#JusticeForJayarajandBennicks pic.twitter.com/vGi8m63If2
— PRIYANKA (@priyankachopra) June 26, 2020
नेहा धूपिया (Neha Dhupia) ने लिखा कि, पुलिस द्वारा पीट पीटकर हत्या करना. क्या सिर्फ इन पुलिसकर्मियों का निलंबन ही काफी है? क्या गुजर-बसर की जद्दोजहद में लगे लोगों के प्रति पुलिसकर्मियों का ये अपराध जघन्य नहीं है? हम बर्बरता इंतहा से नाराज हैं.
Beaten to death by the police in the times of a #pandemic .Is just the suspension of these policemen enough? Is nt there crime more heinous than those who were trying to make a livelihood? We are outraged by the extent of brutality... #JusticeForJeyarajAndFenix #EveryLifeMatters
— Neha Dhupia (@NehaDhupia) June 27, 2020
वहीं टाइगर श्रॉफ (Tiger Shroff) ने बहुत ही अलग तरीके से तमिलनाडु पुलिस की निंदा की है. उन्होंने एक पोस्ट किया है जिसमें पुलिस वाले दो व्यक्तियों को पीट रहे हैं. ये दो व्यक्ति कारोबारी पिता-पुत्र का सिंबल हैं. इस पर एक कैप्शन भी है, जिसमें लिखा है 'द अनचेंड एनिमल'. वहीं एक्ट्रेस तापसी पन्नू (Taapsee Pannu) ने भी इस घटना पर दुख जताते हुए लिखा कि, यह सिर्फ एक मामला नहीं है, ऐसे कई और मामले भी हैं. ऐसी घटना का शिकार कोई भी हो सकता है. मामले की डीटेल्स बेहद डरावनी है.
This might just be one case out of many but it takes only one case to begin the snowball effect. #JusticeforJayarajAndFenix
It could’ve been anyone we know. Details are scary and gut wrenching.— taapsee pannu (@taapsee) June 26, 2020
बता दें कि 19 जून को पी जयराज और जे फेनिक्स ने समय पर अपने मोबाइल की दुकान बंद नहीं किया था और चेन्नई में लॉकडाउन मानदंडों का उल्लंघन किया गया था. इसके लिए उन्हें गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया और 21 जून को कोविलपट्टी जेल भेज दिया गया था, लेकिन एक दिन बाद संदिग्ध हालात में 22 जून को पी जयराज की मौत हो गई और अगले दिन 23 जून को उनके बेटे फेनेक्स की मौत हो गई. परिजनों का आरोप है कि पुलिस कर्मियों ने सत्कुलम पुलिस स्टेशन में दोनों को बुरी तरह से पीटा था और इस कारण ही उनकी मौत हुई. परिजनों ने दो उप-निरीक्षकों को हत्या का जिम्मेदार बताने हुए उनके खिलाफ हत्या का मामला दर्ज करने की मांग की है.
ये भी देखें-
इस घटना से राज्य में अफरातफरी मच गई और दो उपनिरीक्षकों सहित चार पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया गया है. इस बीच, अन्नाद्रमुक और द्रमुक ने पी जयराज और जे फेनिक्स के परिजनों को 25-25 लाख रुपये की सहायता देने की घोषणा भी की है.
एंटरटेनमेंट की और खबरें पढ़ें