Pahlaj Nihlani on Govinda: अगर 90 के दशक के स्टार्स की बात हो तो गोविंदा (Govinda) का नाम टॉप पर आता है. एक ऐसा हीरो जिसने सलमान और शाहरुख तक को पछाड़ने की हिमाकत की और काफी हद तक इसमे सफल भी रहे. लेकिन समय ने करवट ली तो सब कुछ बदल गया. देखते ही देखते गोविंदा का बना-बनाया साम्राज्य ढह गया और आज वो वक्त है कि गोविंदा कहीं नजर नहीं आते. अब एक मशहूर डायरेक्टर पहलाज निहलानी ने गोविंदा के करियर को लेकर जो कुछ बयां किया वो हैरान करने वाला है. उन्होंने अभिनेता के वर्किंग स्किल्स पर सवाल उठा दिए हैं. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

पहलाज निहलानी ने किया गोविंदा पर तंज
पहलाज निहलानी ने बॉलीवुड ठिकाना को हाल ही में दिए इंटरव्यू में ना सिर्फ गोविंदा बल्कि डेविड धवन पर भी सवाल उठाए. उन्होंने कहा कि ये सबस शुरू ही डेविड धवन ने किया था. जब मैंने अनिल कपूर को फिल्मों में कास्ट किया तो उन्होंने गोविंदा को मेरे खिलाफ कर दिया. नतीजा ये रहा कि गोविंदा ने मेरी फिल्म भी आधे में ही छोड़ दी. जिसके बाद उसे किसी और एक्टर के साथ पूरा करना पड़ा. इतना ही नहीं पहलाज निहलानी ने ये भी माना कि गोविंदा ने खुद को साइलाइन किए जाने का रोना मीडिया के सामने रोया और तो और शाहरुख और सलमान को भी कटघरे में खड़ा किया और ये उनके करियर पर सबसे ज्यादा भारी पड़ा. नतीजा आज देखो गोविंदा घर पर बैठा है.’



90 के दशक के बाद ढलता गया गोविंदा का करियर
80 और 90 के दशक में गोविंदा ने वो दौर भी देखा जब वो एक ही वक्त में कई 30-40 फिल्में साइन किया करते थे और एक दिन में कई-कई फिल्मों की शूटिंग करते थे. लेकिन 90 के दशक के बाद उनका जादू कुछ कम होता गया. कहा जाता है कि इसके पीछे की वजह थी गोविंदा का सेट पर लेट पहुंचना. लगभग हर फिल्म के सेट पर वो कई घंटे लेट पहुंचते थे. लिहाजा मेकर्स ने उन्हें लेना बंद कर दिया. हालांकि पार्टनर से गोविंदा ने सलमान की मदद से कमबैक किया लेकिन उसका भी ज्यादा फायदा उन्हें नहीं मिल सका.