नई दिल्ली: बॉलीवुड में कब-कौन किसका दुश्मन या दोस्त बन जाए ये कहा नहीं जा सकता. जिस तरह से बॉलीवुड में दोस्ती के किस्से मशहूर है वैसे ही कुछ दुश्मनी के भी हैं. आज अपको ऐसे ही कुछ झगड़ों के बारे में बताएंगे जो अब तक चले आ रहे हैं.
कंगना रनौत-ऋतिक रोशन
कंगना रनौत और ऋतिक रोशन के बीच छिड़ी लड़ाई ने तूफानी रंग ले लिया था. कंगना ने ऋतिक के साथ अफेयर होने की बात सार्वजनिक कर दी. वहीं, ऋतिक ने उन्हें नोटिस भेजकर माफी मांगने तक के लिए कह दिया था. लेकिन इसके बाद उलटा कंगना ने नोटिस भेजा और ये मामला कोर्ट तक पहुंच गया. इस बीच कंगना ने ऋतिक की ओर से मिली ईमेल्स तक सार्वजनिक कर दी थी. साल 2017 का सबसे चर्चित झगड़ा इनका कथित लव-अफेयर रहा था.
करीना कपूर-बिपाशा बसु
करीना कपूर और बिपाशा बसु ने एक साथ फिल्म 'अजनबी' में काम किया था. लेकिन इसी दौरान इन दोनों के बीच दुश्मनी की तलवारें खिंच गई. इस फिल्म की शूटिंग के दौरान करीना कपूर ने बिपाशा बसु को 'काली बिल्ली' तक कह दिया था. साथ ही उनके उस वक्त करीना कपूर ने उस वक्त बिपाशा के बॉयफ्रेंड जॉन अब्राहम तक को एक्सप्रेशनलैस कह दिया था.
सलमान खान-शाहरुख खान
इन दोनों खान के बीच झगड़ा 2008 में कटरीना कैफ की बर्थडे पार्टी में हुआ था. उस वक्त कटरीना कथित रुप से सलमान खान की गर्लफ्रेंड थी. शाहरुख खान ने सलमान की एक्स गर्लफ्रेंड ऐश्वर्या राय बच्चन के बारे में एक गंदी टिप्पणी कर दी थी. इससे सलमान खान काफी नाराज हो गए और दोनों के बीच तीखी बहस हो गई थी. सालों तक दोनों के मनमुटाव रहने के बाद फिर सो दोनों में दोस्ती हुई और दोनों खान एक-दूसरे के उतने ही करीब हैं जितने पहले हुआ करते थे.
सलमान खान-विवेक ओबरॉय
सलमान खान और विवेक ओबरॉय के बीच का झगड़ा तो जगजाहिर है. साल 2003 में विवेक ओबरॉय ने सलमान खान पर 41 फोन कॉल्स कर परेशान करने का आरोप लगाया था. ऐश्वर्या राय बच्चन को लेकर छिड़ी इन दोनों स्टार्स के बीच जंग आज तक बरकरार है. कई बार विवेक ने सलमान से माफी मांगने की कोशिश भी की है लेकिन सलमान ने कभी विवेक को भाव तक नहीं दिया.
करीना कपूर-प्रियंका चोपड़ा
इन दोनों हिरोइनों की लड़ाई एक छोटी सी बहस के लिए हुई थी. दरसल एतराज फिल्म में इन दोनों ने साथ काम किया था और ये फिल्म सफल भी हो गयी, लेकिन इसका श्रेय करीना ने खुद को दे दिया. जिस वजह से इन दोनों के बीच इस बात से मनमुटाव हो गया, लेकिन 2010 में पुलीस फेस्टिवल के दौरान इन दोनों की दूरियां खत्म हो गयी.
अभिषेक बच्चन-करीना कपूर
साल 2002 में अभिषेक और करीना कपूर की मगनी टूटने के कारण इन दोनों में काफी कहा-सुनी हो गई थी. अभिषेक ने इस मामले के बाद करीना के साथ काम करने से मना कर दिया था.
सलमान खान-अरिजीत सिंह
सलमान खान और अरिजीत सिंह के बीच झगड़ा उस वक्त सामने आया जब सिंगर ने जग घूमिया गाने पर कहा था कि ये पहले उन्होंने ही गाया था लेकिन सलमान खान ने इस गाने को बाद में ड्रॉप करवाकर राहत फतेह अली खान के वर्जन को इस्तेमाल किया. इसकी वजह दोनों के बीच एक अवॉर्ड फंग्शन में हुई टीका-टिप्पणी थी.
बॉलीवुड की और खबरें पढ़ें