सिंगर कनिका कपूर की बहन का निधन, INSTAGRAM पर बयां किया दिल का दर्द
Advertisement
trendingNow1567812

सिंगर कनिका कपूर की बहन का निधन, INSTAGRAM पर बयां किया दिल का दर्द

कनिका ने अपने इंस्टाग्राम पोस्ट पर अपनी बहन के साथ कई फोटोज और वीडियो शेयर करते हुए लिखा कि मेरी बहन एनाबेल का निधन हो गया है.

कनिका कपूर अपनी बहन एनाबेल के साथ (फाइल फोटो: Instagram/@kanik4kapoo)
कनिका कपूर अपनी बहन एनाबेल के साथ (फाइल फोटो: Instagram/@kanik4kapoo)

नई दिल्ली: बॉलीवुड की हिट सिंगर कनिका कपूर आज किसी पहचान की मोहताज नहीं हैं. कनिका कपूर के घर के दुख की खबर आई है. सिंगर की बहन एनाबेल अब इस दुनिया में नहीं रहीं. कनिका ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर इस बात की जानकारी फैंस को देते हुए एक इमोशनल पोस्ट भी शेयर किया है. इस दुख की घड़ी में कनिका के साथ बॉलीवुड सेलेब्स खड़े हैं. 

कनिका ने अपने इंस्टाग्राम पोस्ट पर अपनी बहन के साथ कई फोटोज और वीडियो शेयर करते हुए लिखा कि मेरी बहन एनाबेल का निधन हो गया है. भगवान उसकी आत्मा को शांति दे. मैं अपना दुख शब्दों में बयां नहीं कर सकती. मेरी जिंदगी का ये सबसे बुरा दिन है. मैं तुम्हारे साथ बिताई सारी खूबसूरत यादों को जीवन भर समेट कर रखूंगी. ढेर सारा प्यार. 

Video: कनिका कपूर ने गाना 'चीटर मोहन', इंटरनेट पर कुछ ही घंटों में मच गया धमाल

 
 
 
 

 
 
 
 
 
 
 
 
 

My precious sister Annabel Rest In Peace  I have no words to express how I feel today! Worse day of my life.. holding on to all the beautiful memories forever Love you 

A post shared by Kanika Kapoor (@kanik4kapoor) on

बता दें कि कनिका की इस पोस्ट पर बॉलीवुड सेलेब्स और सिंगर के फ्रेंड्स लगातर कमेंट करके कनिका का दुख बांटने की कोशिश कर रहे हैं. वहीं कनिका फैंस कमेंट करके कनिका की बहन को श्रद्धांजलि दे रहे हैं. साल 2012 में कनिका का म्यूजिक वीडियो 'जुगनी जी' आया था जिसने सिंगर को हिट अना दिया था. इसके बाद 'रागिनी एमएमएस 2' के 'बेबी डॉल' गाने को गाकर कनिका ने इंडस्ट्री में अपनी जगह बनाई. कनिका कई हिट नंबर्स गा चुकी हैं. 

बॉलीवुड की और खबरें पढ़ें

Bollywood News , Entertainment News, हिंदी सिनेमा, टीवी और हॉलीवुड की खबरें पढ़ने के लिए देश की सबसे विश्वसनीय न्यूज़ वेबसाइट Zee News Hindi का ऐप डाउनलोड करें. सभी ताजा खबर और जानकारी से जुड़े रहें बस एक क्लिक में.

TAGS

Trending news

;