यूएस फेस्ट में होगा जरीन खान की इस फिल्म का प्रीमियर! गे-लेस्बियन पर है कहानी
जरीन खान और अंशुमान झा की अगली फिल्म 'हम भी अकेले, तुम भी अकेले', जो एक गे व्यक्ति और लेस्बियन महिला की कहानी पर आधारित बॉलीवुड की मुख्यधारा की फिल्म है...
Trending Photos

नई दिल्ली: जरीन खान और अंशुमान झा की अगली फिल्म 'हम भी अकेले, तुम भी अकेले', जो एक गे व्यक्ति और लेस्बियन महिला की कहानी पर आधारित बॉलीवुड की मुख्यधारा की फिल्म है, उसका वर्ल्ड प्रीमियर साउथ एशियन इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में किया जाएगा. फिल्म की स्क्रीनिंग मैनहट्टन में 22 नवंबर को फेस्टिवल के फ्राइडे नाइट प्रीमियर पर की जाएगी.
वर्ल्ड प्रीमियर की बात सुनकर जरीन ने कहा कि वह खुद को दुनिया की सबसे खुशनसीब इंसान मान रही हैं.
Release date finalized... #HumBhiAkeleTumBhiAkele to release on Valentine’s Day 2020... Stars Anshuman Jha and Zareen Khan... Directed by Harish Vyas. pic.twitter.com/8jWpL1MsOZ
— taran adarsh (@taran_adarsh) November 11, 2019
अभिनेत्री ने कहा, "मैं खुद को दुनिया की सबसे खुशनसीब इंसान मान रही हूं, क्योंकि हमारा प्रीमियर न्यूयॉर्क में होगा. यह फिल्म मेरे दिल के बहुत करीब है. मुझे आशा कि सभी को यह फिल्म पसंद आएगी और उन्हें इसे देख कर उतना ही मजा आएगा, जितना हमें इसे बनाने में आया."
इस फेस्टिवल का आयोजन 20 से 24 नवंबर के बीच होगा. इसके बाद आगामी साल के वेलेंटाइन डे यानी 14 फरवरी 2020 को यह फिल्म भारत में रिलीज की जाएगी.
More Stories