Virat Kohli Anushka Sharma Video: विराट कोहली और अनुष्का शर्मा का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. वीडियो को देख नेटीजन्स ने अनुष्का की प्रेग्नेंसी के चर्चे छेड़ दिए हैं.
Trending Photos
Anushka Sharma 2nd Pregnancy: भारतीय क्रिकेटर विराट कोहली इन दिनों वर्ल्ड कप 2023 में अपनी कमाल की परफॉर्मेंस को लेकर खूब तारीफें बटोर रहे हैं. वर्ल्ड कप के बीच ही विराट कोहली (Virat Kohli) का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने लगा है, जिसमें क्रिकेटर की पत्नी और एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा (Anushka Sharma) भी दिखाई दे रही हैं. वीडियो के वायरल होने के बाद चारों तरफ अनुष्का शर्मा की प्रेग्नेंसी के चर्चे छिड़ गए हैं.
क्या दूसरी बार प्रेग्नेंट हैं अनुष्का शर्मा?
सोशल मीडिया पर अनुष्का शर्मा (Anushka Sharma Video) और विराट कोहली का एक वीडियो जमकर वायरल हो रहा है. वीडियो में विराट अपनी पत्नी अनुष्का का हाथ थामे वॉक नजर आ रहे हैं. वीडियो में देखा जा सकता है कि अनुष्का शर्मा ब्लैक कलर की ओवरसाइज्ड ड्रेस पहने हुए हैं. कंफर्टेबल रहने के लिए अनुष्का ने शॉर्ट ड्रेस के साथ फ्लैट चप्पल पहनी है. और अपना लुक खुले बालों के साथ पूरा किया है.
अनुष्का (Anushka Sharma Pregnancy) और विराट का यह वीडियो सोशल मीडिया पर खूब शेयर किया जा रहा है. हालांकि इस वायरल वीडियो पर या प्रेग्नेंसी रुमर्स पर अनुष्का या विराट किसी ने भी अभी तक कोई रिएक्शन नहीं दिया है.
दो साल पहले बने थे बेटी के पैरेंट्स
मालूम हो, अनुष्का शर्मा (Anushka Shamra Movies) और विराट कोहली साल 2021 की जनवरी में बेटी वामिका के पैरेंट्स बने थे. विराट कोहली और अनुष्का शर्मा ने 11 दिसंबर 2017 को इटली में सात फेरे लिए थे. बता दें, विराट और अनुष्का अपनी पर्सनल लाइफ को प्राइवेट ही रखना पसंद करते हैं, उन्होंने बेटी वामिका को भी सोशल मीडिया से दूर ही रखा है.