धर्मेंद्र का ये VIDEO देखकर 'रश्क' में कह उठेंगे - 'भाई लाइफ हो तो ऐसी'
धर्मेंद्र इन दिनों लंबा समय फार्म हाउस में बिताते हैं. यहां वह सब्जियां उगाते हैं, पक्षी पालते हैं और अपनी इस जन्नत को सहेजने के लिए जो भी कुछ हो सकता है, वो करते हैं.
Trending Photos

नई दिल्ली : बॉलीवुड अभिनेता धर्मेंद्र (Dharmendra) इन दिनों मायानगरी की चकाचौंध से दूर अपने फार्म हाउस पर शानदार जिंदगी जी रहे हैं. वह अपने फार्म हाउस के वीडियो और तस्वीरें अक्सर सोशल मीडिया पर शेयर करते हैं, जिस पर उनके फैंस भरपूर प्यार भी लुटाते हैं. कुछ समय पहले धर्मेंद्र ने अपने फार्म हाउस एक और वीडियो शेयर किया था जो वायरल हो रहा है. इस वीडियो में झरना बहता दिख रहा है और साथ ही दिख रहे हैं खूबसूरत नजारे. बीच में धर्मेंद्र मुस्कुराते हुए अभिनंदन कर रहे हैं. इसे देखकर कोई भी कह उठेगा- 'भाई लाइफ तो सेट है'.
धर्मेंद्र ने इस पोस्ट के कैप्शन में लिखा है, दोस्तों मेरी पिछली पोस्ट को प्यार देने के लिए आपको ढेर सारा प्यार. एक लंबे समय के बाद मेरे फार्म का वीडियो, लोनावला का रेन फॉल, पहाड़ के ऊपर से लेकर मेरी झील का नजारा. इस तरह धर्मेंद्र ने अपने फार्म हाउस रूपी जन्नत से सबको रूबरू करवाया.
गौरतलब है कि इन दिनों धर्मेंद्र काफी समय अपने फार्म हाउस में बिताते हैं. यहां वह सब्जियां उगाते हैं, पक्षी पालते हैं और इस जन्नत को सहेजने के लिए जो भी कुछ हो सकता है वो करते हैं.
बॉलीवुड के आयरनमैन धर्मेंद्र को दुनिया के मोस्ट हैंडसम पुरुषों में स्थान मिल चुका है. धर्मेंद्र ने दो शादियां प्रकाश कौर और हेमा मालिनी से की है. सनी देओल और बॉबी देओल बॉलीवुड में मजबूत पैठ रखते हैं. वहीं बड़ा बेटा सनी देओल सांसद बनकर राजनीति में उतर चुके हैं.
More Stories