यह स्क्रीनिंग खासतौर पर सोनाक्षी की फैमिली और उनके करीबी दोस्तों के लिए रखी गई थी. इस स्क्रीनिंग में बॉलीवुड से सोनाक्षी के कुछ दोस्त भी शामिल हुए.
Trending Photos
नई दिल्ली: बॉलीवुड एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा की फिल्म 'खानदानी शफाखाना' की स्पेशल सेलेब्स स्क्रीनिंग पर बॉलीवुड के कई बड़े चेहरे नजर आए. सोनाक्षी की यह फिल्म आज यानी 2 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है. वहीं, गुरुवार को इस फिल्म की स्पेशल स्क्रीनिंग रखी गई थी. यह स्क्रीनिंग खासतौर पर सोनाक्षी की फैमिली और उनके करीबी दोस्तों के लिए रखी गई थी. इस स्क्रीनिंग में बॉलीवुड से सोनाक्षी के कुछ दोस्त भी शामिल हुए. कुछ खास सेलेब्रिटी जैसे सुपरस्टार अक्षय कुमार, आयुष्मान खुराना, बादशाह और ऋचा चड्ढा जैसे और भी कई एक्टर फिल्म की स्क्रीनिंग पर नजर आए. सभी इस फिल्म को लेकर काफी एक्साइटेड नजर आए.
एक पंजाबी कुड़ी का रोल प्ले कर रही हैं सोनाक्षी
बता दें, इस फिल्म में सोनाक्षी एक पंजाबी कुड़ी का रोल प्ले कर रही हैं जिन्हें अपने मामाजी का दवाखाना चलाने का काम मिलता है. लेकिन ये सोनाक्षी के लिए आसान काम नहीं है क्योंकि ये दवाखाना नॉर्मल इलाज के लिए नहीं है. सोनाक्षी के मामा के सेक्सोलॉजिस्ट थे और अब सोनाक्षी इस काम को आगे बढ़ाना चाहती हैं लेकिन लोग सेक्स को बुरी चीज मानते हैं और उस पर लड़की से इलाज कराने कोई कैसे आएगा? इसी टॉपिक पर बनी ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर सोनाक्षी के करियर को संभाल सकती है.
गौरतलब है कि सोनाक्षी सिन्हा मल्टीस्टारर फिल्म 'कलंक' में नजर आई थीं. फिल्म बॉक्स ऑफिस पर नहीं चली लेकिन सोनाक्षी को अपने अभिनय के लिए काफी तारीफ मिली थीं. वहीं सोनाक्षी फिल्म 'दबंग 3' की शूटिंग में भी व्यस्त चल रही हैं. सलमान खान और सोनाक्षी सिन्हा स्टारर फिल्म 'दबंग 3' इसी साल 20 दिसंबर को रिलीज होगी.
बॉलीवुड की और भी खबरें यहां पढ़ें