पाकिस्तानी एक्ट्रेस ने लगाया हिंदी फिल्म इंडस्ट्री पर गंभीर आरोप! बोलीं- 'चोर है बॉलीवुड'
Advertisement
trendingNow1567523

पाकिस्तानी एक्ट्रेस ने लगाया हिंदी फिल्म इंडस्ट्री पर गंभीर आरोप! बोलीं- 'चोर है बॉलीवुड'

पाकिस्तानी नेताओं से लेकर अभिनेताओं तक सभी इन दिनों भारत पर खीजे हुए हैं, जहां बीते दिनों पाकिस्तानी मंत्री ने प्रियंका चोपड़ा को लेकर UN में शिकायत करके मुह की खाई वहीं अब एक पाकिस्तानी एक्ट्रेस ने बॉलीवुड पर गंभीर आरोप लगाया है...  

महविश हयात ने की ऐसी हरकत, फोटो साभार: Instagram@MahvishHayat

नई दिल्ली: पाकिस्तानी नेताओं से लेकर अभिनेताओं तक सभी इन दिनों भारत पर खीजे हुए हैं, जहां बीते दिनों पाकिस्तानी मंत्री ने प्रियंका चोपड़ा को लेकर UN में शिकायत करके मुह की खाई वहीं अब एक पाकिस्तानी एक्ट्रेस ने बॉलीवुड पर गंभीर आरोप लगाया है. पाकिस्तान की अभिनेत्री महविश हयात ने एक बार फिर भारतीय फिल्म इंडस्ट्री बॉलीवुड को अपने निशाने पर लेते हुए कहा है कि 'पाकिस्तान को बतौर खलनायक पेश करने में आगे रहने वाले बॉलीवुड ने पाकिस्तानी गानों को चुराना जारी रखा है.' 

पाकिस्तानी मीडिया में प्रकाशित रिपोर्ट के अनुसार, महविश ने यह बात भारतीय अभिनेत्री आलिया भट्ट के ताजा एकल गीत 'प्रादा' के संदर्भ में कही है. इस गाने को पाकिस्तान के वाइटल साइन के गीत 'गोरे रंग का जमाना' से मिलता-जुलता बताया जा रहा है. ट्विटर पर कई पाकिस्तानियों ने इसे रेखांकित किया और महविश ने भी इनके सुर में अपना सुर मिला दिया.

प्रियंका चोपड़ा को हटाने की मांग पर यूनीसेफ ने पाकिस्तान को फटकारा, कहा- 'उन्हें बोलने का हक है'

उन्होंने एक ट्वीट में कहा, "मुझे इस पर बेहद ताज्जुब होता है. एक तरफ तो बॉलीवुड पाकिस्तान को खलनायक बताने का कोई मौका नहीं छोड़ता और दूसरी तरफ हमारे गानों को चुराने का भी कोई मौका नहीं छोड़ता. जाहिर सी बात है कि किसी तरह की मंजूरी, कॉपीराइट उल्लंघन और रॉयल्टी भुगतान का तो कोई अर्थ है ही नहीं."

उन्होंने भारतीय अभिनेता शाहरुख खान के नेटफ्लिक्स शो 'बार्ड ऑफ ब्लड' की भी निंदा की. उन्होंने ट्वीट में कहा, "इसने उसी बात को सही साबित किया है जिसे में काफी समय से कहती आ रही हूं. एक और कमजोर और पाकिस्तान विरोधी प्रोजेक्ट. क्या हम अब जागेंगे और समझेंगे कि बॉलीवुड का एजेंडा क्या है? शाहरुख खान, देशभक्त बनिए, कोई आपको इससे नहीं रोकेगा लेकिन इसे हमारी बदनामी की कीमत पर मत करिए."

महविश ने कुछ दिन पहले सीएनएन के लिए लिखे लेख में कहा था कि भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने देश के फिल्म उद्योग को 'हथियारबद्ध' कर दिया है. पाकिस्तान एक मुस्लिम देश है और वहां के फिल्म उद्योग में इस्लामोफोबिया हावी है. महविश ने लेख में कहा था कि भारत की अति राष्ट्रवादी फिल्में, गाने, नारे अपने यहां के आम लोगों को नफरत करना सिखाते हैं. (इनपुट आईएएनएस से भी)

बॉलीवुड की और भी ख़बरें पढ़ें 

Bollywood News , Entertainment News, हिंदी सिनेमा, टीवी और हॉलीवुड की खबरें पढ़ने के लिए देश की सबसे विश्वसनीय न्यूज़ वेबसाइट Zee News Hindi का ऐप डाउनलोड करें. सभी ताजा खबर और जानकारी से जुड़े रहें बस एक क्लिक में.

TAGS

Trending news