नई दिल्ली: एक तरफ जहां बॉलीवुड एक्टर आयुष्मान खुराना (Ayushmann Khurrana) की फिल्म 'बाला (Bala)' के चौथे हफ्ते पूरे हो चुके हैं, वहीं सिद्धार्थ मल्होत्रा (Siddharth Malhotra) की फिल्म 'मरजावां (Marjaavaan)' का भी बॉक्स ऑफिस पर तीसरा हफ्ता पूरा हो चुका है. बता दें, 'बाला' का अब तक बॉक्स ऑफिस कलेक्शन देखकर ऐसा ही लग रहा है कि यह लोगों को अब तक बेहद पसंद आई है. इस फिल्म में समय से पहले गंजेपन का शिकार हुए एक युवक के किरदार में आयुष्मान को लोग बेहद पसंद कर रहे हैं. अमर कौशिक द्वारा निर्देशित इस फिल्म में आयुष्मान खुराना के अलावा यामी गौतम, भूमि पेडनेकर, जावेद जाफरी और सौरभ शुक्ला अहम भूमिकाओं में हैं.
बॉक्स ऑफिस इंडिया के अनुसार बाला ने अब तक लगभग 109 करोड़ रुपये कमाने में सफलता हासिल की है, जबकि 'मरजावां' के हाथ अब तक लगभग 45.64 करोड़ रुपये लगे हैं.
बाला-
पहला हफ्ता: 69.41 करोड़
दूसरा हफ्ता: 25.84 करोड़
तीसरा हफ्ता: 10.10 करोड़
चौथा हफ्ता: 4.50 करोड़
कुल: 109.85 करोड़
मरजावां-
पहला हफ्ता: 37.15 करोड़
दूसरा हफ्ता: 7.24 करोड़
तीसरा हफ्ता: 1.25 करोड़
कुल: 45.64 करोड़
बता दें, सिद्धार्थ मल्होत्रा (Siddharth Malhotra) और रितेश देशमुख (Ritesh Deshmukh) की फिल्म 'मरजावां (Marjaavaan)' 15 नवंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी. इससे पहले यह जोड़ी हमें 2014 में आई फिल्म 'एक विलन' में नजर आई थी, जो बॉक्स ऑफिस पर काफी धमाल मचाने में सफल हुई थी. मिलाप जावेरी द्वारा निर्देशित फिल्म 'मरजावां' में सिद्धार्थ मल्होत्रा और रितेश देशमुख के अलावा तारा सुतारिया, नासर और रकुल प्रीत सिंह भी अहम भूमिकाओं में हैं.