BOX OFFICE: जल्द ही 100 करोड़ में शामिल हो सकती है 'बाला', जानें अब तक का आंकड़ा
इसमें तो कोई शक नहीं है कि अमर कौशिक ने बहुत ही शानदार तरीके से इस फिल्म को बनाया है.
Trending Photos

नई दिल्ली: बॉक्स ऑफिस पर इन दिनों आयुष्मान खुराना (Ayushmann Khurrana) की फिल्म 'बाला' छाई हुई है. उनकी हालिया रिलीज फिल्म 'बाला (Bala)' पहले दिन से बॉक्स ऑफिस पर हंगामा मचाए हुए है. फिल्म समीक्षक तरण आदर्श के अनुसार 'बाला' ने महज 4 दिनों में 50 करोड़ से ज्यादा की कमाई कर चुकी है. इस फिल्म में समय से पहले गंजेपन का शिकार हुए एक युवक के किरदार में आयुष्मान को लोग बेहद पसंद कर रहे हैं. अमर कौशिक द्वारा निर्देशित इस फिल्म में आयुष्मान खुराना के अलावा यामी गौतम, भूमि पेडनेकर, जावेद जाफरी और सौरभ शुक्ला अहम भूमिकाओं में हैं.
#Bala jumps on [second] Sat... Multiplexes - its core audience - driving its biz... Should have another strong day today [Sun]... Will cruise past ₹ 90 cr mark, inching closer to ₹ cr... [Week 2] Fri 3.76 cr, Sat 6.73 cr. Total: ₹ 82.73 cr. #India biz.
— taran adarsh (@taran_adarsh) November 17, 2019
फिल्म समीक्षक तरण आदर्श के अनुसार 'बाला' ने अब तक कुल 82.73 करोड़ की कमाई करने में सफल रही है. 8 नवंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हुई इस फिल्म में आयुष्मान, यामी गौतम, भूमि पेडनेकर, जावेद जाफरी और सौरभ शुक्ला की अभिनय की तारीफ जितनी की जाए वह कम होगी. सभी ने अपने-अपने किरदार के साथ इंसाफ किया है.
फिल्म की सफलता पर बात करते हुए हाल ही आयुष्मान ने कहा था, "मैं उम्मीद करता हूं कि यह फिल्म पूरे भारत का मनोरंजन करें, क्योंकि केवल इस तरीके से वह सबकुछ कह पाएंगे जो 'बाला' कहने की कोशिश कर रही है." इस बेहतरीन शुरुआत का श्रेय आयुष्मान फिल्म की पूरी टीम को देते हैं. इसमें तो कोई शक नहीं है कि अमर कौशिक ने बहुत ही शानदार तरीके से इस फिल्म को बनाया है. फिल्म देखते वक्त आप कहीं भी बोर महसूस नहीं करेंगे और न ही आपको कहीं ऐसा महसूस होगा कि फिल्म स्लो है.
ये वीडियो भी देखें:
More Stories