'पल पल दिल के पास', 'द जोया फैक्टर' और 'प्रस्थानम'- यहां देखें BOX OFFICE कलेक्शन
इन तीनों में से कोई भी फिल्म इच्छी कमाई करने में सफल साबित नहीं हुई.
Trending Photos
)
नई दिल्ली: बॉक्स ऑफिस पर इस हफ्ते बॉलीवुड की तीन बड़ी फिल्में एक साथ रिलीज हुई, लेकिन तीनों ही फिल्में कुछ खास कमाल दिखाने में असफल रही. सनी देओल (Sunny Deol) के बेटे करण देओल (Karan Deol) की फिल्म 'पल पल दिल के पास (Pal Pal Dil Ke Paas)', संजय दत्त (Sanjay Dutt) की 'प्रस्थानम (Prassthanam)' और सोनम कपूर (Sonam Kapoor) की फिल्म 'द जोया फैक्टर (The Zoya Factor)' को लोगों का ज्यादा प्यार नहीं मिला. इसलिए ये फिल्में बॉक्स ऑफिस पर फर्स्ट वीकेंड में कुछ खास कमाई नहीं कर पाई.
ऐसा रहा बॉक्स ऑफिस कलेक्शन
बॉक्स ऑफिस इंडिया के अनुसार 'पल पल दिल के पास', 'द जोया फैक्टर' और 'प्रस्थानम' को बॉक्स ऑफिस पर भारी झटका लगा है, क्योंकि इन तीनों में से कोई भी फिल्म इच्छी कमाई करने में सफल साबित नहीं हुई. 'पल पल दिल के पास' ने जहां फर्स्ट वीकेंड पर महज लगभग 4.60 करोड़ की कमाई की, तो वहीं 'प्रस्थानम' के खाते में सिर्फ 2.95 करोड़ और 'द जोया फैक्टर' के खाते में सिर्फ 2.30 करोड़ रुपये ही आ पाए.
'पल पल दिल के पास'
शुक्रवार- 1.20 करोड़
शनिवार- 1.55 करोड़
रविवार- 1.85 करोड़
कुल- 4.60 करोड़
'प्रस्थानम'
शुक्रवार- 80 लाख
शनिवार- 90 लाख
रविवार- 1.25 करोड़
कुल- 2.95 करोड़
'द जोया फैक्टर'
शुक्रवार- 70 लाख
शनिवार- 80 लाख
रविवार- 80 लाख
कुल- 2.30 करोड़