नई दिल्ली: बॉलीवुड सुपरस्टार ऋतिक रोशन (Hrithik Roshan) और टाइगर श्रॉफ (Tiger Shroff) की फिल्म 'वॉर (WAR)' अब तक बॉक्स ऑफिस पर छाई हुई है. इस फिल्म ने इंडियन बॉक्स ऑफिस पर अपना कब्जा जमाते हुए 300 करोड़ से भी अधिक की कमाई करने में सफलता हासिल की है. वहीं, 'वॉर' ने अब तक कमाई के मामले कई रिकॉर्ड्स तोड़ चुकी है. इससे आप अंदाजा लगा सकते हैं कि लोगों को ऋतिक और टाइगर की जोड़ी कितनी पसंद आ रही है.
हाल ही में फिल्म समीक्षक तरण आर्दश ने सोमवार को अपने ट्विटर अकाउंट पर एक ट्वीट करते हुए यह जानकारी दी थी कि फिल्म 'वॉर' ने 300 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है. अब 7 नवंबर तक का भी आंकड़ा सामने आ चुका है. इस फिल्म ने अब तक हिंदी, तमिल और तेलुगू को मिलाकर कुल 317.01 करोड़ रुपये की कमाई करने में सफलता हासिल कर चुकी है. इसके साथ उन्होंने इस बात की संभावनाएं जताई कि हो सकता है कि अब 'वॉर 2' की तैयारियां पर शुरू हो जाए.
#War [#Hindi; Week 5] Fri 40 lakhs, Sat 50 lakhs, Sun 61 lakhs, Mon 20 lakhs, Tue 20 lakhs, Wed 18 lakhs, Thu 18 lakhs. Total: ₹ 302.41 cr. Including #Tamil + #Telugu: ₹ 317.01 cr. #India biz.
— taran adarsh (@taran_adarsh) November 8, 2019
फिल्म की लीड एक्ट्रेस वाणी कपूर का रोल भी इस फिल्म में लोगों को बेहद पसंद आया है. वाणी भले ही फिल्म में कुछ समय के लिए ही हों, लेकिन उनकी भूमिका फिल्म की कहानी का सबसे महत्वपूर्ण हिस्सा है. बता दें, यशराज फिल्म्स (वाईआरएफ) द्वारा निर्मित 'वॉर' 4000 पर्दों पर रिलीज की गई थी. इस एक्शन थ्रिलर फिल्म में ऋतिक रोशन और टाइगर श्रॉफ प्रमुख भूमिकाओं में हैं. बता दें, 2 अक्टूबर को 'वॉर' सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी.