फिल्म के रिव्यू के बाद से दूसरे दिन टिकट खिड़की पर भी फिल्म ने बढ़त बनाते हुए अच्छी कमाई की है.
Trending Photos
नई दिल्ली : सोनम कपूर और राजकुमार की लेटेस्ट रिलीज 'एक लड़की को देखा तो ऐसा लगा' को फैंस और क्रिटिक्स की तरफ से खूब वाहवाही मिल रही है. फिल्म के रिव्यू के बाद से दूसरे दिन टिकट खिड़की पर भी फिल्म ने बढ़त बनाते हुए अच्छी कमाई की है. ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने फिल्म के दूसरे दिन कमाई को अपने ट्विटर अकाउंट पर शेयर करते हुए लिखा कि दूसरे दिन फिल्म ने 40% की रफ्तार हासिल की है.
पहले दिन फिल्म ने भारत में 3.30 करोड़ की कमाई की और दूसरे दिन 4.65 करोड़ का बिजनेस किया. दो दिन की टोटल कमाई 7.95 करोड़ रुपये रही.
Film Review : इमोशनल कर देगी 'एक लड़की को देखा तो...', सोनम-राजकुमार की जोड़ी है कमाल
#EkLadkiKoDekhaTohAisaLaga shows an upward trend [at metros specifically], but Day 2 growth should’ve been more since Day 1 was low... Growth on Day 2 [vis-à-vis Day 1]: 40.91%... Day 3 + weekdays crucial... Fri 3.30 cr, Sat 4.65 cr. Total: ₹ 7.95 cr. India biz. #ELKDTAL
— taran adarsh (@taran_adarsh) February 3, 2019
फिल्म की कहानी
समलैंगिक रिश्तों पर बनी इस फिल्म में सोनम कपूर एक ऐसी लड़की का किरदार निभा रही हैं जो बचपन में फिल्में देखकर शादी के ख्वाब बुनने लगती है. बड़े होकर उसकी फैमिली उसके इस सपने को पूरा करने में लग जाती है लेकिन इस सबके बीच में अब सोनम इस शादी से खुश नहीं हैं. फिल्म में सोनम कपूर किसी लड़के या फिल्म के हीरो राजकुमार राव से नही बल्कि एक लड़की से प्यार करती हैं. सोनम को एक लड़की से प्यार है और जब घरवालों को पता चलता है कि उनकी बेटी समलैंगिक है तो वो उसकी शादी किसी भी लड़के से कराने को तैयार हो जाते हैं. सोनम परिवार और प्यार की लड़ाई में कैसे अपनी पहचान के लिए लड़ेंगी यही इस फिल्म में दिखाया गया है.
#OneWordReview…#EkLadkiKoDekhaTohAisaLaga: BRAVE!
Rating:
Good to see unconventional themes being given dignity by mainstream actors... Will surely trigger debates about love and life... Anil, Juhi, Rajkummar, Sonam, Abhishek Duhan are top notch. #ELKDTAL pic.twitter.com/2ol6qhUOVn— taran adarsh (@taran_adarsh) February 1, 2019
9 साल बाद बड़े पर्दे अनिल-जूही की जोड़ी
बता दें कि इस फिल्म को शैली चोपड़ा धर डायरेक्ट कर रही हैं और बतौर डायरेक्टर यह उनकी पहली फिल्म है. इससे पहले अनिल कपूर की फिल्म '1942 ए लवस्टोरी' को शैली चोपड़ा के भाई विधु विनोद चोपड़ा ने डायरेक्ट किया था. इस फिल्म में अनिल कपूर और जूही चावला 9 साल बाद बड़े पर्दे पर साथ नजर आने वाले हैं. फिल्म में एकबार फिर से राजकुमार राव अपने अंदाज में फैंस का दिल जीतते नजर आएं. फिल्म को 1500 स्क्रींस पर रिलीज किया गया है.