43 की हुईं सेलिना जेटली, बच्चों संग शेयर की फोटो, बोलीं- बहुत कुछ आना बाकी है
Celina Jaitly ने सोशल मीडिया पर अपने बर्थडे को लेकर पोस्ट किया है जो तेजी से वायरल हो रहा है. इस पोस्ट में एक्ट्रेस ने अपने 43 साल के सफर की हर चीज का जिक्र किया.
Celina Jaitly Birthday Post: सेलिना जेटली 43वां जन्मदिन ऑस्ट्रियाई आल्प्स में मना रही हैं. जन्मदिन के मौके पर एक्ट्रेस ने एक पोस्ट शेयर किया है जो लोगों का ध्यान खींच रहा है. फोटो में वो जमीन पर बैठकर पोज देती दिख रही हैं. उन्होंने लिखा- 'मैं एक और मील के पत्थर के मुहाने पर खड़ी हूं तब मैं उस सफर के बारे में सोचने से खुद को रोक नहीं पा रही हूं, जिसने मुझे यहां तक पहुंचाया है.'
बनाया सशक्त महिला
सेलिना ने आगे लिखा- 'मिस इंडिया का ताज, मिस यूनिवर्स रनर-अप की जीत, 25 फिल्में, 36 ब्रांड एंडोर्समेंट, 108 टॉप मैगजीन कवर, दो जुड़वा बच्चों का आशीर्वाद, एक फिल्मफेयर पुरस्कार, हार्वे मिल्क फाउंडेशन का लीला वॉटसन पुरस्कार, संयुक्त राष्ट्र की राजदूत और अनगिनत अविस्मरणीय पलों के बाद... मैं यहां हूं. हर एक उपलब्धि, अनुभव और चुनौती ने उन्हें आज की महिला के रूप में आकार दिया है.'
बहुत कुछ आना बाकी है
मैं हर चीज के लिए शुक्रगुजार हूं और आने वाली चीजों के लिए एक्साइटेंड हूं. आज न केवल एक और जन्मदिन है, बल्कि एक नए रूप में निखरने, संवरने और खुद को आगे बढ़ते देखने का दिन भी है. बने रहिए मेरे साथ, क्योंकि बहुत कुछ आना बाकी है.'
'नो एंट्री', 'गोलमाल रिटर्न्स' और कई फिल्मों में काम कर चुकीं एक्ट्रेस ने पहले अपने जन्मदिन का प्लान भी शेयर किया था. एक्ट्रेस ने आईएएनएस को बताया था- 'इस साल, ऑस्ट्रियाई आल्प्स की लोकेशन्स पर जन्मदिन का जश्न मनाने का प्लान है. रिवार के साथ दिन बिताने, ठंडी पहाड़ी हवा का आनंद लेने और बर्फ से ढकी चोटियों को देखने का सोच ही एक्साइटेमेंट बढ़ा देती है.'
इनपुट-एजेंसी
Latest News in Hindi, Bollywood News, Tech News, Auto News, Career News और Rashifal पढ़ने के लिए देश की सबसे विश्वसनीय न्यूज वेबसाइट Zee News Hindi का ऐप डाउनलोड करें. सभी ताजा खबर और जानकारी से जुड़े रहें बस एक क्लिक में.