Sidharth-Kiara से पहले शुरू हुए Shah Rukh Khan की इस एक्ट्रेस की शादी के फंक्शन, होने वाले पति संग शेयर की कोजी फोटो
topStories1hindi1556176

Sidharth-Kiara से पहले शुरू हुए Shah Rukh Khan की इस एक्ट्रेस की शादी के फंक्शन, होने वाले पति संग शेयर की कोजी फोटो

Bollywood Wedding: साल 2023 की शुरुआत ही बॉलीवुड में शादियों से हुई है. हाल ही में अथिया शेट्टी और केएल राहुल (Athiya Shetty KL Rahul) ने सात फेरे लिए और आने वाले दिनों में सिद्धार्थ मल्होत्रा और कियारा आडवाणी (Sidharth Malhotra Kiara Advani) शादी के बंधन में बंधेंगे. इस बीच शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) की एक को-एक्ट्रेस भी शादी कर रही हैं; होने वाले पति के साथ शादी के फंक्शन्स की फोटोस उन्होंने खुद शेयर की हैं...

Sidharth-Kiara से पहले शुरू हुए Shah Rukh Khan की इस एक्ट्रेस की शादी के फंक्शन, होने वाले पति संग शेयर की कोजी फोटो

Chak De India Actress Chitrashi Rawat Wedding: बॉलीवुड में शादी का सीजन शुरू हो चुका है और साल के शुरुआत से ही शहनाइयां गूंजने लगी हैं. 23 जनवरी, 2023 को एक्ट्रेस अथिया शेट्टी ने क्रिकेकतर केएल राहुल से शादी (KL Rahul Athiya Shetty Wedding) की और अब 6 फरवरी, 2023 को सिद्धार्थ मल्होत्रा और कियारा आडवाणी सात फेरे (Sidharth Malhotra Kiara Advani Wedding) लेने जा रहे हैं. सिद्धार्थ-कियारा की शादी की तस्वीरें (Kiara Sidharth Wedding Photos) सामने आएं, उससे पहले एक और एक्ट्रेस की शादी के फंक्शन्स की तस्वीरें सामने आई हैं. शाहरुख खान की इस एक्ट्रेस ने खुद अपने होने वाले पति संग एक कोजी फोटो शेयर करके बताया है कि उनकी शादी के फंक्शन शुरू हो गए हैं. आइए जानते हैं कि वो एक्ट्रेस कौन हैं और उन्होंने कौन सी फोटो शेयर की है... 


लाइव टीवी

Trending news