लगातार 14 सुपरहिट ने बनाया था चिरंजीवी को सुपरस्टार, आमिर खान भी मानते हैं प्रेरणा
Advertisement
trendingNow1565338

लगातार 14 सुपरहिट ने बनाया था चिरंजीवी को सुपरस्टार, आमिर खान भी मानते हैं प्रेरणा

साउथ सिनेमा इंडिस्ट्री के महानायक चिरंजीवी आज अपना 64वां जन्मदिन मना रहे हैं, इस मौके पर जानते हैं सुपरस्टार चिरंजीवी के जीवन की कुछ खास बातें... 

चिरंजीवी आज 64 साल के हो गए हैं, फोटो साभार: Twitter@ramcharanteja

नई दिल्ली: वैसे तो हमारे देश में फिल्मों और एक्टिंग के मामले में आमिर खान को मिस्टर परफेक्सनिस्ट कहा जाता है. लेकिन क्या आपको पता है कि आमिर अपनी प्रेरणा किसे मानते हैं! तो बता दें कि आमिर खान साउथ सुपरस्टार चिरंजीवी को अपनी प्रेरणा मानते हैं. साउथ सिनेमा इंडिस्ट्री के महानायक चिरंजीवी आज अपना 64वां जन्मदिन मना रहे हैं, इस मौके पर जानते हैं सुपरस्टार चिरंजीवी के जीवन की कुछ खास बातें.

कहना गलत नहीं होगा कि चिरंजीवी ही उन कलाकारों में से हैं जिनके कारण दक्षिण साउथ सिनेमा को हिंदी भाषी क्षेत्रों में पहचान मिली. चिरंजीवी वैसे तो मुख्यत: तेलुगू एक्टर हैं लेकिन इसके साथ ही उन्होंने तमिल, कन्नड़ और हिंदी फिल्में भी की हैं.

राजनीति में मनवाया लोहा
चिरंजीवी भी उन सितारों में से हैं जिन्होंने अभिनेता होने के साथ-साथ राजनीति के गलियारों में भी अपने नाम को स्थापित किया. वह 2012 से लेकर 2017 तक राज्यमंत्री पर्यटन मंत्री के स्वतंत्र चार्ज में रहे. इसके अलावा वह 2012 से 2018 तक के लिए राज्यसभा सदस्य के रूप में कार्यरत रहे. 

fallback

इस साउथ सुपरस्टार को अपनी प्रेरणा मानते हैं आमिर खान, तारीफ में लिख दी ये बात!

 

ये है असली नाम 
चिरंजीवी को यह नाम उनके फिल्मी दुनिया में आने पर मिला लेकिन उनका असली नाम कोणिदेल शिव शंकर वर प्रसाद है. उन्होंने फिल्म 'पुनाधिरल्लू (1979) से अपने फिल्मी करियर को शुरू किया. इसके बाद 80 और 90 के दशक में चिरंजीवी ने अपना स्टारडम पाया. 1980 में उन्होंने 14 ब्लॉकबस्टर फिल्में दी. 

महानायक अमिताभ के साथ आएंगे नजर
चिरंजीवी की आने वाली फिल्म 'सई रा नरसिम्हा रेड्डी' है, यह फिल्‍म एक ऐसे योद्धा उय्यालावादा नरसिम्‍हा रेड्डी की कहानी है, जिसने अंग्रेजों के खिलाफ सबसे पहले जंगी शुरुआत की थी. इस फिल्‍म में अमिताभ बच्‍चन नरसिंहा रेड्डी के गुरू के किरदार में नजर आएंगे. रिलीज हुए इस टीजर में फिल्‍म के अहम किरदारों की झलक दिखाई दे रही है. चिरंजीवी, नरसिंहा रेड्डी के किरदार में काफी दमदार दिख रहे हैं. 

बॉलीवुड की और भी खबरें पढ़ें

Trending news