सिंगर शकीरा पर लगा 14.5 मिलियन यूरो की टैक्स धोखाधड़ी का आरोप, पहुंची अदालत
Advertisement

सिंगर शकीरा पर लगा 14.5 मिलियन यूरो की टैक्स धोखाधड़ी का आरोप, पहुंची अदालत

अभियोजकों का आरोप है कि वह और उनके एक सलाहकार ने कर धोखाधड़ी की है और 2011 से 2014 के बीच स्पेन में रहने के बावजूद उन्होंने कर का भुगतान नहीं किया. हालांकि स्पेन की मीडिया की खबरों के मुताबिक शकीरा कर अधिकारियों को भुगतान कर चुकी हैं. 

शकीरा (फोटो साभार- Shakira/Instagram)

नई दिल्ली: कोलंबिया की सुपरस्टार शकीरा 14.5 मिलियन यूरो कर धोखाधड़ी के आरोप में गुरुवार को बार्सिलोना के निकट एक अदालत में पहुंची. विख्यात गायिका शकीरा संवाददाताओं, फोटोग्राफरों और टेलिविजन कैमरों से बचते हुए गैराज के रास्ते एस्पलुगेस डी ललोबरेगाट के अदालत परिसर में आईं. गायिका पर चल रहे इस मुकदमे की सुनवाई स्थानीय समय के अनुसार सुबह 10 बजे शुरू होनी थी. लैटिन अमेरिका की गायिका शकीरा स्पेन में फुटबॉलर गेर्रार्ड पीके और अपने दो बच्चों के साथ रहती हैं. 

अभियोजकों का आरोप है कि वह और उनके एक सलाहकार ने कर धोखाधड़ी की है और 2011 से 2014 के बीच स्पेन में रहने के बावजूद उन्होंने कर का भुगतान नहीं किया. हालांकि स्पेन की मीडिया की खबरों के मुताबिक शकीरा कर अधिकारियों को भुगतान कर चुकी हैं. 

सौतेले पिता ने किया था इस कॉमेडियन का यौन शोषण, दुख के पलों को याद कर हुईं भावुक

बता दें कि 2010 के फीफा वर्ल्ड कप का ऑफीशियल थीम सॉन्ग 'वाका वाका' कोलंबिया की सुपरस्टार शकीरा ने गाया था जो काफी हिट रहा था. साल 2016 में 'वाका वाका' को यूट्यूब पर एक अरब व्यूज मिले थे और इस की साथ शकीरा ये जादुई आंकड़ा पार करने वाली तीसरी लैटिन आर्टिस्ट बन गई थीं. उनसे पहले ब्रूनो मार्स का गाना 'अपटाउन फंक' और एनरीक इग्लेसियस का 2014 का हिट सिंगल 'बाइलांदो' ये मुकाम हासिल कर चुके हैं.

हॉलीवुड की और खबरें पढ़ें  

Trending news