सुपरहिट हो रहे Sacred Games में राजीव गांधी पर डायलॉग बोल बुरे फंसे नवाजुद्दीन सिद्दीकी
Advertisement

सुपरहिट हो रहे Sacred Games में राजीव गांधी पर डायलॉग बोल बुरे फंसे नवाजुद्दीन सिद्दीकी

कांग्रेस पार्टी के लीडर राजीव कुमार सिन्‍हा ने यह शिकायत गिरीश पार्क पुलिस स्‍टेशन में दर्ज कराई है.

सुपरहिट हो रहे Sacred Games में राजीव गांधी पर डायलॉग बोल बुरे फंसे नवाजुद्दीन सिद्दीकी

नई दिल्‍ली: सैफ अली खान, नवाजुद्दीन सिद्दीकी और राधिका आप्‍टे की वेब सीरीज 'सेक्‍रेड गेम्‍स' 6 जुलाई को नेटफ्लिक्‍स पर रिलीज हुई है. रिलीज के साथ ही निर्देशक अनुराग कश्‍यप की यह वेब सीरीज जबरदस्‍त तारीफ पा रही है. लेकिन तारीफों के साथ ही इस वेब सीरीज पर अब कानूनी कार्यवाई के बादल भी मडराने शुरू हो गए हैं. पश्चिम बंगाल के एक कांग्रेस नेता ने नेटफ्लिक्‍स, इस वेब सीरीज के प्रोड्यूसर और नवाजुद्दीन सिद्दीकी के खिलाफ पुलिस कंप्‍लेंट दर्ज कराई है. यह शिकायत इस वेब सीरीज में पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी के खिलाफ इस्‍तेमाल किए गए अपशब्‍दों के खिलाफ की गई है.

कांग्रेस पार्टी के लीडर राजीव कुमार सिन्‍हा ने यह शिकायत गिरीश पार्क पुलिस स्‍टेशन में दर्ज कराई है. उनका कहना है कि अधिकारियों ने उन्हें विश्‍वास दिलाया है कि वह इस शिकायत को आगे बढ़ाएंगे और एक-दो दिन में एफआईआर नंबर भी उन्‍हें दे दिया जाएगा. सिन्‍हा ने अपनी शिकायत में कहा है कि नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने इस वेब सीरीज में गांधी के नाम का इस्‍तेमाल करते हुए भद्दे शब्‍दों का इस्‍तेमाल किया है. साथ ही उस समय के कई तथ्‍यों को गलत तरीके से दिखाया है.

इसके साथ ही सिन्‍हा का अरोप है कि इस वेब सीरीज में शिष्‍टता की सारी सीमाएं पार की गई हैं. इस शिकायत में कहा गया है कि ऑफिसर-इन-चार्ज इस शिकायत को आधिकारिक शिकायत मानते हुए आईपीसी और आईटी की धाराओं के अनुसार एफआईआर दर्ज करें.

बॉलीवुड की और खबरें पढ़ें

Trending news