खत्म हुई 'दबंग 3' की शूटिंग, विनोद खन्ना को याद कर इमोशनल हुए सलमान खान
बॉलीवुड के 'भाईजान' सलमान खान (Salman Khan) का 'दबंग' स्टाइल उनके फैंस की पहली पसंद है. इसलिए ही सलमान की इस फैंचाइजी के दीवाने हर बार कई गुना बढ़ा जाते हैं...
Trending Photos

नई दिल्ली: बॉलीवुड के 'भाईजान' सलमान खान (Salman Khan) का 'दबंग' स्टाइल उनके फैंस की पहली पसंद है. इसलिए ही सलमान की इस फैंचाइजी के दीवाने हर बार कई गुना बढ़ा जाते हैं. बीते दिनों 'दबंग 3 (Dabangg 3)' का टीजर भी सामने आ चुका है, वहीं अब सलमान इस फिल्म की शूटिंग भी पूरी कर चुके हैं.
'दबंग 3 (Dabangg 3)' की शूटिंग के आखिरी दिन सुपरस्टार सलमान खान (Salman Khan) ने दिवंगत विनोद खन्ना (Vinod Khanna) के 73वें जन्मदिन पर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की. अभिनेता ने कहा कि वे उन्हें बहुत याद करते हैं. सलमान (Salman Khan) ने रविवार रात को ट्विटर पर 'दबंग' के तीसरे संस्करण के कास्ट और क्रू को लेकर बनाए गए एक वीडियो को साझा किया.
#Dabangg3 pic.twitter.com/VZecKOtaYD
— Chulbul Pandey (@BeingSalmanKhan) October 6, 2019
वीडियो में सलमान कह रहे हैं, "'दबंग 3' की शूटिंग का आखिरी दिन था और हमने पैक अप कर लिया है. आश्चर्य और खुशी की बात यह है कि आज विनोद खन्ना सर या प्रजापति पांडेय सर का जन्मदिन भी है और उसी दिन 'दबंग 3' की शूटिंग भी पूरी हुई है."
53 वर्षीय इस स्टार ने बताया कि प्रभुदेवा निर्देशित आगामी फिल्म में प्रजापति पांडेय का किरदार विनोद खन्ना के भाई प्रमोद खन्ना निभा रहे हैं. उन्होंने कहा, "वीके सर हम आपको याद कर रहे हैं, और 'दबंग 3' में आपके भाई आपका किरदार निभा रहे हैं. हम आपको बहुत याद करते हैं."
इस फिल्म में सोनाक्षी सिन्हा भी हैं, जो रज्जो की भूमिका में नजर आएंगी. फिल्म में महेश मांजरेकर की बेटी साई मांजरेकर ने भी काम किया है. इसमें कन्नड़ सुपरस्टार किच्चा सुदीप और पंकज त्रिपाठी शामिल हैं. यह फिल्म 20 दिसंबर को रिलीज होगी. (इनपुट आईएएनएस से भी)
ये वीडियो भी देखें:
More Stories