Lucky Ali की मौत की अफवाहों के बीच सामने आया ये ट्वीट, फैंस ने ली राहत की सांस
topStories1hindi895405

Lucky Ali की मौत की अफवाहों के बीच सामने आया ये ट्वीट, फैंस ने ली राहत की सांस

सोशल मीडिया पर अचानक लकी अली (Lucky Ali) की मौत की अफवाहें वायरल होने लगीं, जिससे उनके फैंस परेशान हो गए. इसी बीच एक ट्वीट सामने आया जिससे पूरा मामला साफ हुआ और पता चला कि लकी बिल्कुल ठीक हैं. 

 

Lucky Ali की मौत की अफवाहों के बीच सामने आया ये ट्वीट, फैंस ने ली राहत की सांस

नई दिल्ली: बीती शाम सिंगर लकी अली (Lucky Ali) की मौत की अफवाहें वायरल होने लगीं, जिससे उनके फैंस घबरा गए. सोशल मीडिया पर फैली खबर में बताया गया था कि लकी का कोरोना संक्रमण से निधन हो गया. लोग बिना खबर की जांच पड़ताल किए सोशल मीडिया पर साझा करने लगे और सिंगर को श्रद्धांजलि देने लगे. कुछ ही घंटों में ये खबर वायरल हो गई. इन खबरों के वायरल होने के बाद लकी के एक करीबी का ट्वीट आया, तब जा कर फैंस ने राहत भरी सांस ली. 


लाइव टीवी

Trending news